National Highway Toll Pass 2025: राजस्थान के इन 9 टोल प्लाजा पर मिलेगा FASTag Annual Pass का लाभ, देखें पूरी लिस्ट

इस सुविधा से लोगों को बार-बार टोल पर भुगतान करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। खासकर राजस्थान और आसपास के राज्यों में नियमित यात्रा करने वालों को इसका बड़ा फायदा होगा।

Updated On 2025-08-16 14:50:00 IST

National Highway Toll Pass 

National Highway Toll Pass 2025 यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 से नेशनल हाईवे पर वार्षिक टोल पास सिस्टम लागू कर दिया है। अब केवल ₹3हजार का भुगतान कर सालभर में 200 टोल क्रॉसिंग की सुविधा मिलेगी। यह पास एक वर्ष या 200 टोल क्रॉसिंग (जो पहले पूरा हो) तक मान्य रहेगा।

इस सुविधा से लोगों को बार-बार टोल पर भुगतान करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। खासकर राजस्थान और आसपास के राज्यों में नियमित यात्रा करने वालों को इसका बड़ा फायदा होगा।

राजस्थान के 9 टोल प्लाजा पर मिलेगी सुविधा

  1. बरखेड़ा टोल प्लाजा (जयपुर, NH-12)
  2. सोनवा टोल प्लाजा (टोंक, NH-12)
  3. मेथून टोल प्लाजा (झालावाड़, NH-52)
  4. किशोरपुरा टोल प्लाजा (कोटा, NH-52)
  5. मंडावरा टोल प्लाजा (राजसमंद, NH-58)
  6. रायपुर टोल प्लाजा (पाली, NH-14)
  7. इंद्रानगर टोल प्लाजा (पाली, NH-14)
  8. बिरामी टोल प्लाजा (सिरोही, NH-14)
  9. उथमण टोल प्लाजा (सिरोही, NH-14)

शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ निजी कारों के लिए उपलब्ध है। अगर कोई ड्राइवर एक साल से पहले ही 200 बार टोल पार कर लेता है, तो वह दोबारा ₹3000 का रिचार्ज करवाकर सुविधा जारी रख सकता है।

एनुअल पास लेने की प्रक्रिया

  1. ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल एप डाउनलोड करें या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और वाहन नंबर व Fastag ID दर्ज करें।
  3. वाहन की पात्रता जांचें।
  4. डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से ₹3000 का भुगतान करें।
  5. भुगतान के 2 घंटे के भीतर पास एक्टिवेट हो जाएगा और कन्फर्मेशन मैसेज SMS पर मिल जाएगा।
Tags:    

Similar News