नागौर: बहू की मौत पर पिता ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस, कहा-लापरवाही से हुई दुर्घटना
नागौर के लवारी गांव में पिता ने बेटे के खिलाफ बाइक हादसे का केस दर्ज करवाया, बहू की इलाज के दौरान मौत। पुलिस ने जांच शुरू की।
Road Accident
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर जिले में एक पिता ने अपनी बहू की मौत के बाद बेटे पर ही एफआईआर दर्ज कर दी। पिता के अनुसार बेटे की लापरवाही की वजह से बहू की बाइक दुर्घटना में मौत हुई है। यह मामला भावण्डा थाना क्षेत्र का है।
बता दें, लवारी गांव निवासी जस्साराम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 30 मई को उसकी पुत्रवधू मीरा, अपने पति रामपाल के साथ मायके मुन्दियाड़ से ससुराल लौट रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल रामपाल चला रहा था और मीरा पीछे बैठी हुई थी।
हाईवे पर बाइक फिसलने से हादसा
रिपोर्ट के अनुसार, बाइक जब कुचेरा से भोपालगढ़ स्टेट हाइवे पर कंकड़ाय तालाब के पास अंगोर बायपास पहुंची, तो रामपाल ने तेज और लापरवाह तरीके से वाहन चलाते हुए सड़क पर पड़े एक बड़े पत्थर से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण मीरा बाइक से गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायल मीरा को पहले आसोप अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मीरा की मौत हो गई। घटना के बाद जस्साराम ने बेटे रामपाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने और मौत का कारण बनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। भावण्डा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।