राजस्थान: नागौर NH‑58 पर केमिकल टैंकर पलटा, भीषण आग से फैली अफरा‑तफरी

नागौर जिले के डेह के पास NH‑58 पर केमिकल टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई। फसलें जल गईं, प्रशासन मौके पर पहुंचा। जनहानि नहीं, जांच जारी।

Updated On 2025-08-03 19:03:00 IST

Rajasthan: नागौर जिले में डेह के पास रविवार को एक केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से भयानक आग लग गई, जिससे हाईवे के आसपास का इलाका भयावह स्थिति में आ गया। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और दमकल की टीमों ने घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर स्थिति संभाली।

सूचना पाकर सुरपालिया थाना पुलिस, जायल के डिप्टी अधिकारी खेमाराम बिजारणीया व डेह के तहसीलदार रामधन विश्नोई ने घटनास्थल का जायजा लिया। नगर परिषद नागौर की दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि आग को बुझाने में काफी समस्या झेलनी पड़ी। दमकलों को वापस जल भरकर फिर से भेजा गया ताकि आग काबू में लाई जा सके।

काफी नुकसान की संभावना

टैंकर से बहा केमिकल पास के हरदमान राम के खेत में जा पहुंचा। जिसकी वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार किसी जनहानि की खबर नहीं आई, लेकिन धनहानि की जानकारी सामने आई है। नुकसान का आकलन जारी है।

इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकीं

इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दिसंबर 2024 में NH‑58 पर बाराणी गांव के पास एक कंटेनर और ट्रेलर की आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई थी, जिसमें दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए और दोनों ड्राइवर जिंदा जल गए थे। जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहा था। इसके अलावा जयपुर-अजमेर हाईवे पर अन्य केमिकल टैंकर दुर्घटनाओं में भी ड्राइवर की जलकर मौत हुई थी और हाईवे घंटों तक बंद रहा था।

Tags:    

Similar News