राजस्थान में आज एंट्री कर सकता है मानसून: कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Monsoon 2025: पिछले दो दिनों (16 और 17 जून) में मानसून राज्य की सरहद तक पहुंच चुका है और बुधवार या गुरुवार को प्रदेश के अंदर प्रवेश करने की संभावना है।
Monsoon 2025
Monsoon 2025: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्रों ने बीते 20 दिनों से रुके मानसून को गति दी है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो दिनों (16 और 17 जून) में मानसून राज्य की सरहद तक पहुंच चुका है और बुधवार या गुरुवार को प्रदेश के अंदर प्रवेश करने की संभावना है।
सिरोही में लगातार 4 घंटे हुई बारिश
प्रदेश में सक्रिय होते मानसून के असर से बुधवार सुबह से ही जयपुर, सिरोही और आसपास के जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। सिरोही में सुबह करीब चार घंटे तक लगातार बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बिजली गिरने से 2 की मौत
मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा और जयपुर सहित 12 जिलों में एक से तीन इंच तक बारिश हुई। इस दौरान भरतपुर के बयाना और डीग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिसमें एक बच्चा समेत दो लोगों की दुखद मृत्यु हो गई।
28 जिलों में अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार के लिए राज्य के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। प्रदेश में मानसून की यह सक्रियता किसानों और आमजन के लिए राहत लेकर आई है, जो लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे। आने वाले दिनों में मानसून के और भी सक्रिय होने की उम्मीद है।