Monsoon 2025: राजस्थान में समय से पहले होगी मानसून की इंट्री, 11 जिलों में बारिश; बिजली गिरने से 2 की मौत
Monsoon 2025: मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून से पहले ही मानसून के कोटा और उदयपुर संभाग में प्रवेश करने की संभावना है।
26 राज्यों में पहुंचा मानसून: MP-राजस्थान में रिकॉर्ड बारिश, अगले 4 दिन रेड अलर्ट
Monsoon 2025: राजस्थान में इस बार मानसून अपनी सामान्य तिथि से पहले पहुंचने के संकेत दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून से पहले ही मानसून के कोटा और उदयपुर संभाग में प्रवेश करने की संभावना है। अरब सागर से आने वाली मानसूनी शाखा ने 16 जून से रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते गुजरात और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से बारिश की चपेट में आ चुके हैं।
कई जिलों में झमाझम बारिश
मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश देखने को मिली। जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर और डूंगरपुर जैसे जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर तक बारिश शुरू हो गई। सीकर में करीब दोपहर 12 बजे मूसलाधार बारिश हुई, वहीं अलवर में तड़के साढ़े तीन बजे तेज बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट दर्ज की गई। डूंगरपुर में सुबह से ही रिमझिम फुहारों का दौर बना रहा। बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
येलो अलर्ट जारी, 20 जून तक बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने राज्य में 20 जून तक प्री-मानसून वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है। साथ ही कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बिजली गिरने और आंधी-तूफान जैसी घटनाओं को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई है।
बिजली गिरने से दो की मौत, कई घायल
बारिश के साथ हुए हादसों ने चिंता बढ़ा दी है। भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में कपूरा ढहर गांव में बिजली गिरने से एक किसान की जान चली गई। वहीं डीग के खोह थाना क्षेत्र में नगला महारानियां गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से झुलस गया।
हाईटेंशन लाइन गिरने से करौली में बड़ा हादसा
बारिश की वजह से करौली जिले के नादौती उपखंड के धौलेटा गांव में 11 केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घरेलू लाइन पर गिर गया। इससे कई घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने की वजह से लोहे के पलंग पर सो रहे सात लोग झुलस गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
किसान और प्रशासन दोनों अलर्ट
जहां एक ओर मानसून की जल्द आमद से किसान खुश हैं, वहीं बिजली गिरने जैसी घटनाओं ने प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं और लोगों से खुले में ना रहने की अपील की जा रही है।