Monsoon 2025: राजस्थान में समय से पहले पहुंचा मानसून, 15 से ज्यादा जिलों में बारिश शुरू
राजस्थान में इस बार मानसून तय समय से 7 दिन पहले पहुंच गया है। पहले दिन ही 13 जिलों में बारिश दर्ज हुई। अब तक औसतन 34.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 63% ज्यादा है।
Monsoon 2025: राजस्थान में इस साल मानसून ने तय समय से करीब एक सप्ताह पहले दस्तक दी है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की एंट्री बुधवार को प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों से हुई और पहले ही दिन इसने राज्य के आधे से अधिक हिस्से को कवर कर लिया।
पहले दिन इन जिलों में हुई बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मानसून की शुरुआत के साथ ही उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा में बारिश दर्ज की गई है। इन क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है।
अब तक सामान्य से 63% ज्यादा बारिश
मौसम केंद्र निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस बार मानसून ने राज्य में सामान्य तिथि (25 जून) से करीब 7 दिन पहले दस्तक दी है। 1 जून से 17 जून के बीच राज्य में औसतन 34.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 63% अधिक है।
आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि आगामी 5 से 7 दिनों में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत भी मिल रही है।
कृषि और जनजीवन के लिए राहत
मानसून की समयपूर्व एंट्री से किसानों और आमजन को काफी राहत मिली है। खरीफ फसलों की बुवाई समय पर शुरू हो सकेगी और जल स्रोतों के पुनर्भरण की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।