Rain Alert: राजस्थान में दो दिन और भारी बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
राजस्थान में भारी बारिश का दो दिन का अलर्ट जारी। कोटा, बारां और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट। 18 जुलाई को कई जिलों में अति भारी बारिश की संभावना।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Monsoon Alert: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जिसकी वजह से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। खासतौर पर कोटा, बारां और सवाईमाधोपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
इन क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश
17 जुलाई: कोटा और भरतपुर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी।
18 जुलाई: कोटा और भरतपुर में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना, जबकि अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभागों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
जयपुर में बदला मौसम का मिजाज
राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम खुल गया, जिससे उमस बढ़ गई। बुधवार को शहर में कुल 8.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है। फिलहाल ज्यादातर जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।