Rajasthan Monsoon 2025: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-07-11 15:16:00 IST

राजस्थान मौसम का हाल।

Rajasthan Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून की एक बार फिर रफ्तार देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में आगामी दो सप्ताह तक सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है क्योंकि इस दौरान मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा।

पश्चिमी राजस्थान को भी मिलेगी राहत

इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के लोगों के लिए भी मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि यहां भी एक सप्ताह तक मानसूनी गतिविधियां तेज रहेंगी और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 12 जुलाई तक कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार 12 जुलाई को जयपुर, अजमेर और उदयपुर में भी तेज बारिश की आशंका है। इस दौरान भारी बारिश के चलते जलभराव, ट्रैफिक बाधा और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और आमजन से सतर्क रहने की अपील की गई है।

ट्रफ लाइन बढ़ेगी राजस्थान की ओर

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन पंजाब और हरियाणा होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ रही है, जिससे आगामी दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।

Tags:    

Similar News