Gajendra Singh Khinvsar Wife Passed Away: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी का निधन
Gajendra Singh Khinvsar Wife Passed Away: राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी का गुरुवार सुबह निधन हो गया।
Gajendra Singh Khinvsar Wife Preeti Kumari Passed Away
Gajendra Singh Khinvsar Wife Passed Away: राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी का गुरुवार सुबह निधन हो गया। बुधवार की रात गजेंद्र सिंह की पत्नी प्रीति कुमारी खाना खाकर अपने रूम में सोने गईं लेकिन सुबह नहीं जगीं। परिवार के लोगों ने जगाने का प्रयास किया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्रीति कुमारी प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात को भी परिवार के साथ खाना खाकर अपने रूम में सोने चली गईं लेकिन सुबह तक जब कोई चहल-पहल नहीं हुई तो परिजनों ने जगाने की कोशिश की। इस दौरान प्रीति कुमारी का स्वास्थ्य खराब लगा। फौरन उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाने लगे लेकिन गंभीरता को देखते हुए निजी हास्पिटल में ही इलाज के लिए ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि प्रीति कुमारी की जान जा चुकी है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
डॉक्टरों ने जांच में बताया
डॉक्टरों ने जब जांच की तो उन्हें शुरुआती जांच में प्रीति कुमारी की मौत संभवत हार्ट अटैक, विशेषकर साइलेंट अटैक की वजह से होना पाया। हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। उनके निधन से परिवार, परिचितों और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है। प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है।