मटकी कांड: राजस्थान में दलित युवक को पानी पीना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी; जानें पूरा मामला

Rajasthan: राजस्थान के नागौर में एक दलित युवक के साथ पानी पीने को लेकर भेदभाव की घटना सामने आई है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर खींवसर पुलिस थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

Updated On 2025-06-04 14:44:00 IST

नागौर में दलित युवक के पानी पीने पर विवाद।

Rajasthan: राजस्थान के नागौर में एक दलित युवक के साथ पानी पीने को लेकर भेदभाव की घटना सामने आई है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर खींवसर पुलिस थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। अब यह मामला तूल पकड़ रहा है। क्योंकि मामले को लेकर यूपी के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने भी सरकार को घेरा है। जानिए क्या है पूरा मामला?

नागौर जिले में खींवसर उपखण्ड के कांटिया गांव में रविवार की शाम एक दलित युवक ने आरोप लगाया कि पानी पीने को लेकर छुआछूत, गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सोमवार को खींवसर थाने में धारा 3(1) (R) (S) SC-ST एक्ट के तहत दर्ज कराई। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई को जांच सौंपी गई है।

पीड़ित ने बताया
पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र मुकनाराम मेघवाल ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि मैं रविवार शाम को करीब 7 बजे अपने दोस्त अशोक पुत्र गंगाराम के साथ मोटरसाइकिल से कांटिया गांव में रिश्तेदार हरकाराम के घर जा रहा था। रास्ते में प्यास लगी तो एक किराना स्टोर के पास रुककर दुकान के बाहर रखी पानी की मटकी से लोटा भरकर पानी पी लिया।

जाति पूंछकर की गाली-गलौज
पानी पीते देख दुकान संचालक ने मेरा नाम और जाति पूंछा। जैसे ही हमने अपनी जाति बताई तो दुकान के मालिक ओमप्रकाश जाट व नरसीराम आक्रोश में आकर मुझे जातिसूचक गालियां देने लगे। इस दौरान हमने लोटे को रेत से साफ किया लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।

दहशत फैलाने रात को दुबारा पहुंचे थे आरोपी
इसके बाद जब पीड़ित अपने रिश्तेदार के घर चला गया तो आरोपियों ने रात करीब 11 बजे कैंपर से पीछा करते हुए रिश्तेदार के घर के बाद तीन-चार चक्कर लगाकर गाड़ी के टायर घसीटे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

Tags:    

Similar News