Rajasthan: किडनैप की रील बनाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीकर में एक युवक को किडनैप की रील बनाना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-06-20 12:50:00 IST

Rajasthan: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत कुछ युवाओं को कानून की सीमा भी पार करवाने लगी है। सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने किडनैपिंग जैसी संवेदनशील घटना को प्रैंक रील में बदलकर लोगों में दहशत फैला दी।

वायरल वीडियो से खुला मामला
19 जून को सीकर एसपी कार्यालय को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें देखा गया कि पिपराली चौराहे के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी रुकती है और उसमें सवार दो–तीन युवक जबरन एक लड़के को गाड़ी में बिठाकर भाग जाते हैं। यह दृश्य इतना असली लग रहा था कि वहां खड़े लोग स्तब्ध रह गए।

गाड़ी नंबर से आरोपी तक पहुंची पुलिस
वीडियो में स्पष्ट दिख रही स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच की गई, जिसमें सामने आया कि गाड़ी कुड़ली गांव निवासी प्रताप के नाम पर है और उसका बेटा राहुल (19) उसे चला रहा था। जब पुलिस ने राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया, तो वह खुद गाड़ी समेत थाने पहुंच गया।

“मेरी गाड़ी है, जो चाहूं करूंगा!”
पूछताछ के दौरान राहुल ने स्वीकार किया कि वीडियो एक मजाक था, जिसे उसने अपने दोस्तों के साथ सिर्फ सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए बनाया था। लेकिन इसके बाद उसका व्यवहार उग्र हो गया और उसने पुलिस से बहस शुरू कर दी। राहुल ने पुलिसवालों से थाने में कहा कि “ये मेरी गाड़ी है, मैं जैसी चाहूं वैसी रील बनाऊंगा, आप रोकने वाले कौन होते हो?”

शांति भंग करने पर गिरफ्तारी
राहुल की अभद्रता और शोर-शराबे को देखते हुए पुलिस ने उसे शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने जानकारी दी कि वीडियो में नजर आ रहे अन्य युवकों की भी पहचान की जा रही है और सभी से पूछताछ की जाएगी।

Tags:    

Similar News