LPG Cylinder Price: कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 51 रुपए सस्ता, घरेलू गैस की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव
सितंबर 2025 में पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 51 रुपए की कटौती की। घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं।
Rajasthan: राजस्थान समेत देशभर में आज 1 सितंबर 2025 से कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसीएल ने कीमतों की समीक्षा करने के बाद 19 किलो वाले सिलेंडर की दर में 51 रुपए की कटौती की है। जिसकी वजह से 1659.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 1608.50 रुपए में मिलेगा।
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि यह इस साल का सातवीं बार कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले अगस्त में 34 रुपए, जुलाई में 58 रुपए, मई में 24.50 रुपए, अप्रैल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कमी की गई थी।
घरेलू सिलेंडर की दरें यथावत
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल राहत की कोई नई घोषणा नहीं की गई है। 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब भी 856.50 रुपए में ही मिल रहा है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रियायती दरों पर गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है।
होटल और रेस्तरां उद्योग को राहत
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट सेक्टर को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। खाद्य व्यवसाय में गैस की लागत एक अहम कारक होती है, ऐसे में सिलेंडर सस्ता होना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है।