Maharana Pratap Awasiya Yojana: महाराणा प्रताप आवासीय योजना के तहत 110 भूखंडों की निकलेगी लॉटरी, जल्दी करें अप्लाई
Maharana Pratap Awasiya Yojana: राजस्थान के आबूगढ़ शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर दानवाव गांव स्थित नगर सुधार न्यास आबू में महाराणा प्रताप आवासीय योजना के तहत जल्द ही लोगों को प्लॉट मिलेगा।
Maharana Pratap Awasiya Yojana: राजस्थान के आबूगढ़ शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर दानवाव गांव स्थित नगर सुधार न्यास आबू में महाराणा प्रताप आवासीय योजना के तहत जल्द ही लोगों को प्लॉट मिलेगा। इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 26 मई 2025 है।
बता दें, इस योजना के लिए 2017 में ही पहल की जा चुकी है लेकिन कार्य बहुत धीरे होने की वजह से देरी हुई। विकास कार्य शुरू हो चुके हैं इसकी न्यास प्रशासन ने तैयारी कर ली है। यह योजना लॉन्च होने के करीब 8 साल बाद कॉलोनी का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही यहां पर पूरे विकास कार्य के साथ मकान देखने को मिलेंगे।
ये कार्य हो चुके
यहां पर कॉलोनी के शीघ्र कॉलोनी परिसर में सीवरेज निर्माण, नाली निर्माण, पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पीने के पानी के लिए टंकी का निर्माण कराया जाएगा। बिजली के पोल लग चुके हैं। जल्द ही सप्लाई चालू हो जाएगा। जगह-जगह पर सड़कें बन चुकी हैं। कुछ नल कनेक्शन भी किए जा चुके हैं।
योजना में 258 भूखंड आरक्षित
इस योजना के तहत कॉलोनी में कुल 7 लाख 31 हजार 929 वर्गफीट जमीन प्रस्तावित है। जिसमें 258 भूखंड हैं। इस कई भागों में विभाजित किया गया है। आवंटित जमीन में से 2 लाख 7 हजार 423 वर्गफीट जमीन आवास, एलआईजी एंड ईडब्ल्यूएस विद रोड के लिए 1 लाख 87 हजार 404 वर्गफीट, व्यावसायिक मार्केट के लिए 37 हजार 208 वर्गफीट, सुविधाओं के लिए 75 हजार 292 वर्गफीट, पार्क के लिए 37 हजार 204 वर्गफीट और रोड के लिए 1 लाख 87 हजार 395 वर्गफीट जमीन आरक्षित की गई है।
110 भूखंडों का लॉटरी से होगा आवंटन
योजना के तहत 110 भूखंडों का लॉटरी के माध्यम से जल्द ही आवंटन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। आवेदन प्राप्त करने की तिथि 26 मई और आवेदन जमा कराने की तारीख 16 जून है। इस योजना के तहत पहले भी 77 प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं।
लॉटरी के माध्यम से होगा आवंटन
उपखंड अधिकारी माउंट आबू एवं सचिव नगर सुधार न्यास आबू डॉ. अंशु प्रिया ने बताया कि महाराणा प्रताप आवासीय योजना अंतर्गत कॉलोनी में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दिशा में हम तेज गति से कार्य कर रहे हैं। हाल ही में सौ से अधिक आवासीय भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। लॉटरी के माध्यम से आवंटन होगा।