Bus Accident: दिल्ली-इंदौर स्लीपर बस कोटा में हादसे का शिकार, 2 की मौत; 12 यात्री गंभीर
राजस्थान के कोटा में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। 8 लाइन पारलिया क्षेत्र के पास एक प्राइवेट स्लीपर बस अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
राजस्थान के कोटा में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। 8 लाइन पारलिया क्षेत्र के पास एक प्राइवेट स्लीपर बस अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी और उसमें करीब 42 लोग सफर कर रहे थे।
यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ, जब कल्पना ट्रेवल्स की बस आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ड्राइवर का शव बस में बुरी तरह फंस गया, जिसे निकालने में पुलिस व रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
कैथून थाना सीआई संदीप शर्मा ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच जारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस का बैलेंस बिगड़ा या सामने चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगाए। मृतकों की पहचान गिर्राज रेबारी (40) और श्याम सुंदर सेन के रूप में हुई है।
12 यात्री गंभीर रूप से घायल
घायलों को तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। अस्पताल के डॉ. रमाकांत ने बताया कि सभी यात्रियों की हालत पर डॉक्टरों की टीम नजर रखे हुए है। अधिकांश को सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों की सूची
- अनीता रस्तोगी (53), मेरठ
- सौरव रस्तोगी (27), मेरठ
- गौरव रस्तोगी (25), मेरठ
- अजीत सिंह (40), सोनीपत
- अविनाश जाटव (37), इंदौर
- प्रियंका जाटव (32), इंदौर
- मोहित कक्कड़, फरीदाबाद
- चांदनी (30), रोहिणी, दिल्ली
- सरोज (48), नबे सराय, दिल्ली
- किशन जैन (50), नबे सराय, दिल्ली
- विक्की (20), मंडाना, कोटा
- देवेंद्र बघेल (28), माधो नगर, उज्जैन
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।