भीषण सड़क हादसा: सांवलियाजी के दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

उदयपुर-चित्तौड़-कोटा फोरलेन पर ट्रेलर की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक घायल। श्री सांवलियाजी के दर्शन कर लौट रहे थे तीनों युवक। पुलिस जांच जारी।

Updated On 2025-09-08 13:29:00 IST

सिरसा में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में उदयपुर-चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक श्री सांवलियाजी के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। ओछड़ी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए और दो की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक छात्र, एक बीए का छात्र घायल

मृतकों की पहचान किशन (19) पुत्र दुर्गालाल भील और अर्जुन (20) पुत्र मुकेश भील के रूप में हुई है, जो झालावाड़ जिले के आतरवाड़ी गांव के रहने वाले थे और 12वीं कक्षा के छात्र थे। तीसरा युवक नरेंद्र (19) पुत्र जोधराज भील, निवासी धनोदा कला, वर्तमान में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। किशन और नरेंद्र आपस में जीजा-साला हैं, जबकि अर्जुन किशन का मित्र था।

सांवरा सेठ के दर्शन कर लौटते वक्त हुआ हादसा

परिजनों के अनुसार, तीनों ने सांवरा सेठ से मन्नत मांगी थी, जो पूरी होने पर दर्शन के लिए रविवार शाम करीब 4 बजे बाइक से रवाना हुए थे। दर्शन करने के बाद सोमवार सुबह जब वे लौट रहे थे, तभी ओछड़ी टोल के पास पुलिया के समीप हादसा हो गया। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिरे।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर का पहिया किशन और अर्जुन के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नरेंद्र को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

चालक फरार, ट्रेलर जब्त

हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है और पोस्टमॉर्टम परिजनों के पहुंचने के बाद कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News