राजस्थान: नौगांवा के कालाघाटा गांव में पहाड़ से मलबा गिरने से 3 युवकों की मौत, 1 घायल
अलवर जिले के नौगांवा क्षेत्र के कालाघाटा गांव में पहाड़ से मलबा गिरने से 3 युवकों की मौत, 1 घायल। प्रशासन और पुलिस ने किया राहत कार्य।
Rajasthan: अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के कालाघाटा गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी क्षेत्र में अचानक चट्टानें और मलबा खिसकने से चार युवक दब गए, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि कालाघाटा के पहाड़ी क्षेत्र में मवेशी चराने गए चार युवक मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी अनिल मीणा, तहसीलदार मांगीलाल मीणा और सीओ सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ राहत कार्य शुरू किया।
पेड़ की छांव में बैठे थे युवक
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के चाचा फतेह मोहम्मद ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उनके भतीजे शाकिर और शकील (पुत्र इलियास), गांव के युवक जाहिद (पुत्र रमजान) और रिश्तेदार जुबेर (पुत्र पहलू, निवासी झिमरावट, हरियाणा) बकरियां चराने के लिए पास के पहाड़ पर गए थे। वे चारों वहां एक पेड़ की छांव में बैठकर बातें कर रहे थे कि अचानक ऊपर से चट्टान और मलबा खिसक गया, जिससे चारों युवक दब गए।
मौके पर ही गई तीन युवकों की जान
ग्रामीणों की सहायता से सभी को बाहर निकाला गया और नौगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद शाकिर, शकील और जुबेर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल जाहिद को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए
तीनों मृतकों के शवों का नौगांवा सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाया गया और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासन मौके पर मौजूद, राहत कार्य पूरे
घटना के तुरंत बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। स्थानीय प्रशासन द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है, खासकर बारिश के मौसम में जब मिट्टी और पत्थर खिसकने की संभावना अधिक होती है।