JDA की नई पहल: आधुनिक तकनीक के साथ भू-जल स्तर में होगा सुधार, बनेगा वाटर रिचार्ज सिस्टम
जयपुर में भू-जल स्तर सुधारने के लिए JDA 25 वाटर रिचार्ज सिस्टम बनाएगा। द्रव्यवती नदी क्षेत्र में STP के ट्रीटेड पानी से होगा भूजल रिचार्ज, आधुनिक तकनीक के साथ।
जयपुर विकास प्राधिकरण
JDA Water Recharge System: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) घटते भू-जल स्तर को लेकर एक नई पहल करने जा रहा है। जयपुर में द्रव्यवती नदी के आस-पास के क्षेत्रों में भू-जल स्तर में गिरावट को रोकने के लिए JDA अब 25 आधुनिक वाटर रिचार्ज सिस्टम स्थापित करेगा। इस परियोजना पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
STP के पानी से होगा भूजल रिचार्ज
JDA के अनुसार, द्रव्यवती नदी किनारे स्थित 5 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से पानी को इन रिचार्ज यूनिट्स के माध्यम से जमीन में भेजा जाएगा। क्लोरीन मिश्रित इस पानी को पहले टैंकों में संग्रहित किया जाएगा, फिर रिचार्ज सिस्टम तक भेजा जाएगा।
कैसे काम करेगा रिचार्ज सिस्टम?
सतही जल संग्रहण के साथ-साथ पाइपिंग को गहराई तक ले जाया जाएगा। हर रिचार्ज पॉइंट पर डिजिटल सेंसर लगाए जाएंगे, जो पानी की गुणवत्ता को रियल टाइम ट्रैक करेंगे। ट्रीटेड पानी को फिल्टर मीडिया, कार्बन चैम्बर, और मिट्टी की लेयर के माध्यम से छानकर जमीन में डाला जाएगा। इससे जल की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी।
दूसरे शहरों और देशों से मिली प्रेरणा
JDA का यह प्रयास केवल स्थानीय नहीं बल्कि वैश्विक उदाहरणों से प्रेरित होकर किया जा रहा है। दिल्ली और हरियाणा में STP के पानी का उपयोग यमुना रिवर रिचार्जिंग और सिंचाई में किया जा रहा है। इजराइल, ऑस्ट्रेलिया, और अमेरिका जैसे देशों में ट्रीटेड जल का 90% तक उपयोग खेती और भूजल पुनर्भरण में होता है।
JDA का तकनीकी दृष्टिकोण
सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता बी.डी. शर्मा के अनुसार, यह प्रणाली केवल ट्रीटेड पानी को जमीन में छोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक बहु-स्तरीय निस्पंदन प्रक्रिया पर आधारित है, जिससे जल गुणवत्ता उच्च मानकों तक पहुंच सकेगी।