JDA Action: जयपुर में चला जेडीए का बुलडोजर, झारखंड तिराहा से लेकर बायपास तक अवैध निर्माण ढहाया

JDA Action: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की टीम ने रविवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

Updated On 2025-05-25 16:42:00 IST
जेडीए ने अवैध निर्माण पर की बुलडोजर की कार्रवाई।

JDA Action: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की टीम ने रविवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। जिसकी जद में आए कई अवैध निर्माण तोड़े गए। कुछ दिन पहले भी अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी लेकिन भारी विरोध के बाद टीम को वापस लौटना पड़ा। आज जेडीए ने एक बार फिर कार्रवाई की है।

बता दें, जेडीए ने झारखंड तिराहा से लेकर बायपास तक सड़क चौड़ीकरण कर रही है। जिसके लिए उसे अवैध निर्माण हटाना है। जेडीए की टीम इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी लेकिन काफी विरोध के बाद यह कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी थी।

160 फीट चौड़ी होगी सड़क
रविवार की सुबह एक बार फिर जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान जयपुर के खातीपुरा क्षेत्र में झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बायपास तकसड़क को 160 फीट चौड़ी करने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

जेसीबी से हटाया गया अवैध निर्माण
जेडीए के अधिकारियों और समस्त टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माणों को हटाने का कार्य किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। कई लोगों ने इस दौरान भी विरोध जताने का प्रयाय किया लेकिन अधिकारियों ने समझाइश देकर सबसे शांत करा दिया। इस बार जेडीए की टीम ने पूरी सुरक्षा के साथ अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने गई थी। अगर कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध हो तो इससे निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

सड़क चौड़ीकरण के लिए की जा रही कार्रवाई
जेडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण और क्षेत्रीय विकास के लिए की गई है। जिसमें अवैध कब्जे हटाकर यातायात को सुगम बनाना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। पूरी तरह से अवैध निर्माण को हटाकर सड़क चौड़ीकरण और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Tags:    

Similar News