भीषण सड़क हादसा: जयपुर में रिंग रोड पर अंडरपास में गिरी कार, 7 की दर्दनाक मौत
जयपुर में रिंग रोड पर बड़ा हादसा, कार अंडरपास में गिरने से दो परिवारों के 7 लोगों की दर्दनाक मौत। जानें हादसे की पूरी जानकारी और कारण।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Road Accident: जयपुर में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा के पास एक तेज रफ्तार कार रिंग रोड से फिसलकर अंडरपास में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी रविवार दोपहर करीब 1 बजे हुई।
पानी से भरे अंडरपास में उलटी मिली कार
बता दें रविवार दोपहर स्थानीय लोगों ने प्रहलादपुरा के अंडरपास में एक कार को पानी में उलटा पड़ा देखा। कार की हालत देखकर उन्हें शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकाला, तो अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। कार के भीतर दो परिवारों के सात लोगों के शव फंसे हुए थे। सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया।
अस्थि विसर्जन से लौट रहे थे दोनों परिवार
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके जयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है। जिसमें रामराज वैष्णव (निवासी: वाटिका, सांगानेर) उनकी पत्नी मधु, 14 महीने का बेटा रुद्र, रामराज के साढ़ू कालूराम (निवासी-केकड़ी, अजमेर), कालूराम की पत्नी सीमा, बेटा रोहित और पोता गजराज (3 वर्ष) शामिल हैं।
डिवाइडर से टकराने के बाद 16 फीट नीचे गिरी कार
थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर करीब 16 फीट नीचे अंडरपास में गिर गया, जो बारिश के पानी से भरा हुआ था। अंडरपास में पानी होने के कारण कार डूब गई और सभी यात्री उसमें फंस गए।