जयपुर में लुटेरी दुल्हन का खेल: शादी के 13 दिन बाद गहने और नकदी लेकर फरार, एफआईआर दर्ज
जयपुर में एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के 13 दिन बाद ससुराल से 63 हजार रुपए नकद और सोने के गहने लेकर फरार हो गई। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।
Rajasthan News: जयपुर जिले के कोटखावदा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला शादी के महज 13 दिन बाद ससुराल से लाखों रुपये के गहने और नकद लेकर फरार हो गई। आरोपी महिला पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने और अवैध वसूली की कोशिश का भी आरोप है।
शादी के बदले लिए गए थे 3.60 लाख रुपये
पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ समय पहले उसके एक पुराने परिचित रामजीलाल ने दिल्ली की एक लड़की प्रीति (बदला हुआ नाम) से उसकी शादी करवाने का प्रस्ताव दिया। रामजीलाल ने लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर बताकर शादी के बदले 3.60 लाख रुपये नकद मांगे। दो महिलाओं के साथ प्रीति को दिखाने के बाद शादी तय हुई और रकम भी दे दी गई।
13 दिन बाद गहने व नकदी लेकर हुई फरार
5 जुलाई को एक पारिवारिक समारोह में वरमाला डालकर दोनों की शादी हुई। प्रीति शादी के बाद पति के साथ कोटखावदा स्थित घर में रहने लगी। लेकिन 18 जुलाई की सुबह उसका पूरा चेहरा बदल गया। प्रीति के माता-पिता और कुछ अन्य लोग, जो खुद को एनजीओ से जुड़े बता रहे थे, अचानक घर पहुंचे और विवाद शुरू कर दिया।
आरोप है कि इस दौरान प्रीति ने घर की अलमारी में रखे 63 हजार रुपये नकद और सोने के गहने निकालकर अपने माता-पिता को दे दिए। इसके बाद वह उन लोगों के साथ चली गई। जाते-जाते उन्होंने परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और पैसे की मांग की।
थाने में दर्ज हुई शिकायत
धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने कोटखावदा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी भरत लाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।