जयपुर में मूसलाधार बारिश का कहर: स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, कई जिलों में जलभराव
जयपुर में दो दिन की भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूलों में 25-26 अगस्त को छुट्टी घोषित। कई इलाकों में जलभराव, बांडी नदी में वर्षों बाद पानी आया।
Jaipur Rain: राजस्थान में शनिवार और रविवार को हुई लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जयपुर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कोटा और सवाई माधोपुर में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं। जयपुर में तो स्कूलों में भी अवकाश दे दिया गया है।
भांकरोटा और गोविंदगढ़ में जलभराव
जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में सबसे अधिक पानी भरा है। यहां सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हुआ। वहीं गोविंदगढ़ में तेज बारिश के चलते आम जनजीवन ठप हो गया। नाडियावाली को ढोंढसर से जोड़ने वाली सड़क, जो हाल ही में बनी थी, भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। जयपुर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार बारिश के कारण खेतों और सड़कों पर पानी भर गया है।
आमेर में दीवार गिरी
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर जिले के चौमू क्षेत्र में सर्वाधिक 171 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, आमेर महल मार्ग पर शनिवार को भारी बारिश के चलते करीब 100 फीट लंबी दीवार गिर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी घोषित
जयपुर में लगातार हो रही बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने 25 और 26 अगस्त को जयपुर जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाओं पर लागू होगा।
कोटा जिले के सुल्तानपुर में देर रात भारी बारिश की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पक्के मकान की छत गिरने से पति-पत्नी मलबे में दब गए। जिसमें महिला की मौत हो गई। वहीं, पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पति को इलाज के लिए कोटा ले जाया गया हैं, जहां उसका इलाज जारी है। प्रशासन ने इन सभी जिलों में आम लोगों से अपील की है कि घर पर रहें, जलभराव वाली जगहों पर जाने से बचें।