Jaipur-Bandikui Expressway: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन शुरू, जल्द होगा टोल सिस्टम लागू

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन शुरू, 67 किमी की दूरी अब 30 मिनट में तय होगी। जल्द ही टोल वसूली भी शुरू होगी। जानें पूरी जानकारी।

Updated On 2025-07-02 12:25:00 IST

Jaipur-Bandikui Expressway: जयपुर से दौसा जिले के बांदीकुई को जोड़ने वाला अत्याधुनिक फोर-लेन एक्सप्रेसवे बुधवार सुबह 8 बजे से ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया। इस ट्रायल के माध्यम से सड़क की गुणवत्ता, संरचना और यात्री सुविधाओं की निगरानी की जा रही है, ताकि नियमित संचालन से पहले किसी भी प्रकार की कमी को दूर किया जा सके।

तेज रफ्तार से सफर होगा आसान
करीब 67 किलोमीटर लंबा यह एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे जयपुर से बांदीकुई तक की दूरी को महज 25 से 30 मिनट में तय कर देगा, जो पहले लगभग 1 घंटे लगते थे। वाहन अब इस रूट पर 120 किमी/घंटा की गति से दौड़ सकेंगे। इसके चालू होने से न केवल यात्रा समय में कटौती होगी, बल्कि जयपुर-आगरा हाईवे पर यातायात दबाव भी कम होगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी
इस एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ गुरुग्राम, दिल्ली और दौसा के यात्रियों को मिलेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद बांदीकुई से गुरुग्राम की दूरी केवल 3 घंटे में तय की जा सकेगी।

मुख्य विशेषताएं

  • कुल लंबाई: 66.91 किमी
  • लागत: ₹1368 करोड़
  • जयपुर जिले में: 34.1 किमी
  • दौसा जिले में: 32.7 किमी
  • 1 आरओबी, 2 फ्लाईओवर, 2 बड़े और 13 छोटे पुल
  • 5 इंटरचेंज सक्रिय, एक प्रस्तावित

आरंभ में किन रूटों से ट्रैफिक
प्रारंभिक चरण में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और मनोहरपुर-कौथून हाईवे (खुरी इंटरचेंज के माध्यम से) से ट्रैफिक लिया जा रहा है। यदि सब कुछ सुचारु रहा, तो अन्य इंटरचेंज भी जल्द सक्रिय किए जाएंगे।

टोल शुल्क जल्द लागू होगा
एनएचएआई के अनुसार, टोल वसूली की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अब केवल उच्च स्तरीय स्वीकृति की प्रतीक्षा है। एक बार अनुमति मिलने के बाद, टोल संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

प्रशासन से सहयोग की अपील
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दौसा जिला प्रशासन से एक्सप्रेसवे के संचालन में सहयोग देने की अपील की है, ताकि यातायात प्रबंधन और सुरक्षा में कोई परेशानी न आए।

ट्रायल सफलतापूर्वक शुरू
एनएचएआई दौसा इकाई के परियोजना निदेशक बीएस जोईया ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर ट्रायल सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है। शुरुआत में सीमित रूट्स से ट्रैफिक लिया जा रहा है। टोल प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Tags:    

Similar News