राजस्थान में IPS अधिकारियों के तबादले: जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट में नई नियुक्तियां
राजस्थान सरकार ने 25 अगस्त 2025 को 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और 6 ट्रेनी आईपीएस को नई पोस्टिंग दी है। जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट में नई नियुक्तियों से पुलिस प्रशासन में बदलाव हुआ है।
Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान सरकार ने रविवार दोपहर को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार अधिकारियों के तबादले करते हुए छह ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है। इन तबादलों से जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट के पुलिस प्रशासन में नए चेहरे भी शामिल हो गए हैं।
जयपुर कमिश्नरेट को मिले दो नए अधिकारी
जोधपुर कमिश्नरेट में तैनात एसीपी हेमंत कलाल को अब जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) बनाया गया है। वहीं, एएसपी पाली के पद पर कार्यरत आईपीएस उषा यादव को जयपुर कमिश्नरेट के चौमूं क्षेत्र में एसीपी के रूप में नियुक्त किया गया है। इन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति से जयपुर के कानून-व्यवस्था तंत्र को और अधिक सशक्त करने की उम्मीद है।
अन्य जिलों में भी बदलाव
सांचौर, जालोर में कार्यरत आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, सीकर के नीमकाथाना से आईपीएस रोशन मीणा को जोधपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) के पद पर भेजा गया है। इन अधिकारियों की जिलेवार अदला-बदली से संबंधित क्षेत्रों में प्रशासनिक प्रभावशीलता बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
6 ट्रेनी आईपीएस को मिली पहली फील्ड पोस्टिंग
राज्य सरकार ने 6 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को भी उनकी पहली पोस्टिंग दे दी है। ये सभी अफसर हाल ही में ट्रेनिंग से फील्ड में आए हैं और अब जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार हैं। अजय सिंह राठौर, आशिमा वासवानी, पाटिल अभिजीत तुलसीराम, जतिन जैन, माधव उपाध्याय और प्रतीक सिंह की तैनाती राज्य के विभिन्न जिलों में की गई है, ताकि ये अधिकारी जमीनी स्तर पर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त कर सकें।