IPS Transfer: राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 91 आईपीएस, 12 आईएएस के तबादले; देखें सूची
राजस्थान सरकार ने शनिवार (19 जुलाई) प्रशासनिक बदलाव करते हुए 91 आईपीएस और 12 आईएएस के तबादले किए हैं। जयपुर और जोधपुर के IG भी बदल दिए। देखें सूची
रांची: झारखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
IPS-IPS Transfer Rajasthan : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार (19 जुलाई) रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य के 91 आईपीएस और 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी बदले गए हैं। राजस्थान में सीनियर अधिकारियों के ट्रांसफर आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
जयपुर और उदयपुर के IG बदले
राजस्थान गृह विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में जयपुर आईजी का भी नाम है। IPS राहुल प्रकाश जयपुर के नया आईजी (IG) बनाए गए हैं। जबकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे आईजी गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज की कमान सौंपी गई है। ओम प्रकाश-1 जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।
DGP राजीव शर्मा की नियुक्ति के बाद फेरबदल
डीजीपी राजीव कुमार शर्मा की नियुक्ति के बाद इतने व्यापक स्तर पर हुए तबादलों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि यह तबादला सूची राज्य में प्रशासनिक पकड़ मजबूत करने और आगामी चुनावों से पहले कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की एक कड़ी हो सकती है।
इन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
भजनलाल सरकार ने राजस्थान के 12 IAS अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। 2022 बैच के आईएएस ऑफिसर यथार्थ शेखर बाड़मेर के नए उपखंड अधिकारी बनाए गए हैं। वहीं 2022 बैच की आईएएस सोनिका कुमारी उदयपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ बनाई गई हैं।
वाराणसी: BHU में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश: वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम हुआ। इसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और रक्षा खडसे समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "संडे ऑन साइकिल देश में अभियान के रूप में चलता है। आज शैक्षिक संस्थान ने 6000 से अधिक स्थानों पर संडे ऑन साइकिल कर नशा मुक्ति का संदेश दिया। देश के युवा फिट, स्वस्थ रहें और समृद्ध भारत का निर्माण करें, इस लक्ष्य के साथ संडे ऑन साइकिल होती है।
चंडीगढ़: 40 साल पुराने फ़र्नीचर बाज़ार पर चला बुलडोजर
चंडीगढ़ के सेक्टर 53 और 54 में पिछले 40 साल से संचालित अनधिकृत फ़र्नीचर बाज़ार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्त किया जा रहा है। 1985 से संचालित इस बाज़ार में 116 दुकानें हैं। सेक्टर 53 और 54 में यह करीब 15 एकड़ कृषि भूमि पर फैला हुआ है।
संसद का मानसून सत्र कल से, आज सर्वदलीय बैठक
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से होना है। सरकार ने इसे लेकर आज (20 जुलाई) सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स और सीनियर सांसद शामिल होंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स: भारत पाकिस्तान मैच कैन्सिल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मुकाबला रद्द कर दिया गया। इस मैच को लेकर लोगों में नाराजगी थी। कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद आयोजकों ने माफी मांगते हुए मैच रद्द करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया।