weather update: राजस्थान में मूसलधार बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी

Rajasthan weather update: राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

Updated On 2025-06-23 17:24:00 IST

Rajasthan Weather

Rajasthan weather update: राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। नदियां उफान पर हैं, पुल-पुलियाएं जलमग्न हो चुकी हैं और कई मार्गों पर आवागमन ठप हो गया है।

भीलवाड़ा जिले की कोठारी नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। शनिवार को यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 175 मिमी (7 इंच) बारिश दर्ज की गई। उधर, जालोर और सिरोही में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है और लगातार तीसरे दिन धूप नहीं निकली है।

सिरोही में हाईवे बंद, पुलिया बहने से रास्ता ठप
सिरोही जिले में दिल्ली-गुजरात को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर जलभराव हो गया है, जिससे दिल्ली से कांडला की ओर जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। मूंगथला के पास एक पुलिया बह जाने से रेवदर-आबूरोड मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।

जोधपुर में हादसा, तीन की मौत
जोधपुर में बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ, जहां पानी से भरी रपट पर एक कार फिसलकर नाले में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मृतक एक प्लाईवुड कारोबारी बताया गया है। वहीं एक अन्य स्थान पर सड़क किनारे की दीवार गिरने की भी खबर है।

पाली और अन्य जिलों में असर
पाली जिले में तेज बारिश के चलते एक मकान की बालकनी पर पेड़ गिर गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा राजसमंद, सिरोही, जालोर और जोधपुर सहित कई जिलों में शनिवार को 3 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई।

अलर्ट जारी, बारिश सामान्य से 109% अधिक
मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार के लिए भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट और राज्य के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से अब तक प्रदेश में सामान्य से 109% अधिक वर्षा हो चुकी है।

Tags:    

Similar News