राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित: कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें मौसम का हाल

राजस्थान में भारी बारिश से कोटा, बूंदी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात। स्कूल-कॉलेज बंद, सेना राहत कार्य में जुटी। अगले 24 घंटे फिर बारिश का अलर्ट।

Updated On 2025-08-23 12:06:00 IST

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को भी कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश की वजह से प्रशासन ने कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, बारा सहित करीब एक दर्जन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। जानें मौसम का हाल।



मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को प्रदेश के दो शहर बीकानेर और जैसलमेर को छोड़कर अधिकांश जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में तो बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। कोटा और बूंदी जैसे जिलों में बाढ़ से निपटने के लिए जवानों को तैनात किया गया है, जो ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।



फसलें बर्बाद, घरों को नुकसान

भारी वर्षा के कारण कई इलाकों में फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं और कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को स्कूलों और सामुदायिक भवनों में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संसाधनों की कोई कमी न रहे।

अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में फिर से भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News