Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट, 8 जून को महापंचायत
Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।
गुर्जर आंदोलन को लेकर 8 जून को होगी महापंचायत।
Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आंदोलन को लेकर 8 जून को दौसा जिले के पीपलखेड़ा में महापंचायत रखी गई है, जिसको लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता विजय बसला द्वारा आंदोलन की घोषणा के बाद, भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर
गुर्जर आंदोलन की संभावित गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आंदोलन की स्थिति को लेकर उन्होंने बयाना में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पीपलूदा व काकड़वाड़ी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही पिछले आंदोलनों (2008, 2010, 2015) की भी जानकारी ली।
रेलवे ट्रैक पर विशेष निगरानी
बता दें, पिछले आंदोलनों में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर धरना और अवरोध किया गया था, जिसकी वजह से रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। प्रशासन इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रैक की भी निगरानी कर रहा है ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
खुफिया तंत्र सक्रिय
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है। साथ ही, स्थानीय पुलिस को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत व भड़काऊ सूचनाओं पर नजर रखने और उन्हें तत्काल रोकने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं गुर्जर समाज के स्थानीय नेताओं ने संकेत दिए हैं कि यदि आरक्षण की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे उग्र कदम उठा सकते हैं। उनका दावा है कि प्रस्तावित महापंचायत में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहेगी।
प्रशासन ने की अपील
पुलिस और प्रशासन की ओर से समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि कोई बीच का हल निकाला जा सके। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि समाधान आपसी सहमति से निकाला जाए। हालांकि प्रशासन महापंचायत से पहले ही पूरी तरह से अलर्ट है।