Rajasthan: फॉर्च्यूनर नहीं मिलने पर दूल्हे ने लौटाई बारात, जयमाला के बाद मांगी थी कार

Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में शादी में फॉर्च्यूनर कार नहीं मिलने की वजह से दूल्हा बारात लेकर लौट गया।

Updated On 2025-06-08 13:03:00 IST

Jhunjhunu groom turned back wedding

Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में शादी में फॉर्च्यूनर कार नहीं मिलने की वजह से दूल्हा बारात लेकर लौट गया। दूल्हे के पिता के अनुसार पहले कोई मांग नहीं रखी गई। जब जयमाला पड़ गया। फेरों की तैयारी चल रही थी। इस दौरान फॉर्च्यूनर कार की डिमांड रख दी। जब दूल्हे के सामने तुरंत कार प्रबंध कराने में अक्षमता जाहिर की तो गुस्साए दूल्हे ने बारात वापस लेकर लौट गया। अब शादी भी कैंसिल हो गई। दुल्हन पक्ष गहरे सदमें हैं।

यह घटना दहेज प्रथा की क्रूरता को उजागर करती है। कि कैसे समाज में दहेज के लोभियों ने घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। बारात में शामिल दोनों पक्षों के लोगों ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। साथ ही ऐसे लालची लोगों को सबक सिखाने की मांग की है। ताकि कोई दूसरा ऐसा करने से पहले सोचे। जानिए क्या है पूरा मामला?

जयमाला पड़ने के बाद रखी मांग
झुंझुनूं जिले गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में नीमकाथाना जिले के एक पाटन गांव से शनिवार को बारात आई थी। सबकुछ अच्छा चल रहा था। जयमाला भी पड़ गया। लेकिन इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन के पिता से फॉर्च्यूनर कार की मांग रख दी। दुल्हन के पिता ने इसे हंसी-मजाक समझकर जाने दिया। लेकिन कुछ देर बाद देखा कि दूल्हा एक कमरे में जाकर बैठ गया और फॉर्च्यूनर कार की जिद करने लगा।

बारात लेकर लौटा दूल्हा
इसके बाद दूल्हा बोला कि अगर कार नहीं मिली तो शादी नहीं करूंगा। बारात और दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन दूल्हा नहीं माना। दुल्हन के पिता ने फॉर्च्यूनर कार का तुरंत प्रबंध करने पर अक्षमता जाहिर की, तो दूल्हा बारात लेकर लौट गया।

इंश्योरेंस कंपनी में प्राइवेट जॉब करता है दूल्हा
दूल्हे के पिता ने बताया कि मेरे पास कार देने के पैसे नहीं थे। इसलिए दूल्हे ने शादी कैंसिल की और बारात लेकर लौट गया। मैं कपड़े सिलकर अपने परिवार का गुजारा चलाता हूं। मेरी बेटी (दुल्हन) प्राइवेट स्कूल में टीचर है। जबकि दूल्हा नीतीश इंश्योरेंस कंपनी में प्राइवेट जॉब करता है। इस मामले को लेकर गुढ़ागौड़जी थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत मिलेगी तो मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News