Free Electricity in Rajasthan: राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना को मिली नई रफ्तार, स्मार्ट मीटर भी अब पूरी तरह फ्री
Free Electricity in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन को भी मुफ्त करने का फैसला लिया है।
Free Electricity in Rajasthan
Free Electricity in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन को भी मुफ्त करने का फैसला लिया है। जिसमें प्रदेश के 1.04 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इसमें पहले चरण में 20 लाख उपभोक्ताओं को सीधे फायदा होगा।
अब तक इन स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं से हर महीने 75 रुपए का शुल्क वसूला जाना था, लेकिन अब यह खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी। इससे उपभोक्ताओं के करीब 540 करोड़ रुपए बचेंगे। पहले योजना में तय किया गया था कि उपभोक्ताओं से तीन साल तक ये शुल्क लिया जाएगा।
जल्द लागू होगी योजना
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि सरकार चाहती है कि मुफ्त बिजली योजना का पूरा लाभ जनता को मिले। इसी मंशा से स्मार्ट मीटर के शुल्क को भी हटाया गया है। उन्होंने कहा कि योजना को जल्द लागू किया जाएगा।
क्या है नया फॉर्मूला?
- सरकार की नई योजना के अनुसार हर घरेलू उपभोक्ता के घर पर 1.1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया जाएगा।
- इससे हर महीने औसतन 150 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जो उपभोक्ताओं को बिलकुल मुफ्त दी जाएगी।
- इस योजना को तीन वर्षों (मार्च 2028 तक) चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
- जब तक उपभोक्ता इस योजना से नहीं जुड़ते, तब तक उन्हें मौजूदा सब्सिडी मिलती रहेगी।
बिल भी शून्य, मीटर भी फ्री
जिन उपभोक्ताओं की मासिक खपत 150 यूनिट तक है, उनके लिए स्मार्ट मीटर लगेंगे और अब उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। पहले इन्हें 75 रुपए देने पड़ते थे, जिससे बिल शून्य नहीं रहता था। जिनकी खपत 150 यूनिट से ज्यादा है, उन्हें भी स्मार्ट मीटर के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन उन्हें अन्य शुल्क जैसे फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क आदि देने होंगे।
फिलहाल 6,200 करोड़ की बिजली दी जा रही मुफ्त
राजस्थान सरकार अभी घरेलू उपभोक्ताओं को सालाना 6200 करोड़ रुपए की बिजली मुफ्त दे रही है। फिलहाल 200 यूनिट तक की खपत वालों को सब्सिडी दी जा रही है।