Good News: राजस्थान से नोएडा के लिए सीधी बस सेवा शुरू, सफर हुआ आसान

राजस्थान के धौलपुर से नोएडा के लिए सीधी बस सेवा शुरू। बस रोज सुबह 4:30 बजे धौलपुर से रवाना होकर आगरा, मथुरा होते हुए नोएडा सुबह 10 बजे पहुंचेगी।

Updated On 2025-07-29 16:09:00 IST

Rajasthan To Noida Bus: राजस्थान वालों के लिए अच्छी खबर है। धौलपुर से नोएडा आने-जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रविवार से सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा यात्रियों को दिल्ली-एनसीआर के लिए एक सुगम और किफायती विकल्प प्रदान करेगी। यहां जानें शेड्यूल।

सुबह 4:30 बजे धौलपुर से होगी बस रवाना

जानकारी के अनुसार, यह बस प्रतिदिन सुबह 4:30 बजे धौलपुर से रवाना होगी और सैयां (5:20 बजे), आगरा (6:00 बजे), कुबेरपुर (7:00 बजे), मथुरा कट (7:50 बजे) होते हुए नोएडा के परीचौक पर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। वहां से अंतिम पड़ाव नोएडा बस स्टैंड पर सुबह 10:00 बजे तय किया गया है।

नोएडा से लौटने का समय भी तय

नोएडा से वापस धौलपुर की ओर आने वाली बस सुबह 11:00 बजे रवाना होगी। यह परीचौक पर 11:30 बजे, कुबेरपुर दोपहर 2:00 बजे और आगरा में दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी। आगरा से धौलपुर के लिए यह बस शाम 4:15 बजे चलेगी।

यात्रियों को होगी बड़ी सहूलियत

इस नई बस सेवा के शुरू होने से धौलपुर के लोगों को दिल्ली-एनसीआर विशेष रूप से नोएडा तक आने-जाने में बड़ी सहूलियत होगी। पहले जहां सीधी बस सुविधा का अभाव था, अब यात्रियों को बिना किसी ट्रांसफर के एक ही वाहन से सफर करने की सुविधा मिलेगी।

Tags:    

Similar News