धनतेरस पर किसानों को तोहफा: सीएम भजनलाल शर्मा ने नदबई से ट्रांसफर की किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त

धनतेरस 2025 पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने नदबई से 72 लाख किसानों को ₹1000 की किसान सम्मान निधि किस्त ट्रांसफर की। जानें घोषणाएं।

Updated On 2025-10-18 16:58:00 IST

Rajasthan: धनतेरस के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर जिले की नदबई तहसील से प्रदेश के किसानों को एक बड़ा उपहार दिया। नदबई की कृषि उपज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त का रीमोट से बटन दबाकर शुभारंभ किया, जिससे करीब 72 लाख किसानों के खातों में सीधे 1000-1000 रुपये की राशि स्थानांतरित की गई।

गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने गिरिराज महाराज के जयकारों और दीपावली की शुभकामनाओं के साथ की। नदबई की धरती को अपनी जन्मस्थली बताते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य का क्षण है कि जहां मैंने जीवन की शुरुआत की, वहीं से प्रदेश के अन्नदाताओं को सम्मान और सहायता का संदेश दे रहा हूं।”

डबल इंजन सरकार से किसानों को मिला भरोसा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही ₹6000 की किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त, राज्य सरकार भी ₹3000 की सहायता दे रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, "डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य है कि राज्य का कोई भी किसान किसी योजना के लाभ से वंचित न रहे।" उन्होंने यह भी बताया कि सरकार किसानों को आधुनिक खेती, जल प्रबंधन, और तकनीकी प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

पूर्व सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि “उनके कार्यकाल में पेपर लीक जैसी घटनाएं आम थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने शिक्षा और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है।” उन्होंने हाल ही में घोषित RAS परीक्षा परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि अब गांवों के किसान परिवारों के बच्चे भी प्रशासनिक सेवाओं में जा रहे हैं।

नदबई को मिली विकास की नई सौगातें

  • नदबई को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) में शामिल करने का आश्वासन
  • क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम की स्थापना
  • मिनी सचिवालय का निर्माण
  • बाईपास रिंग रोड का निर्माण
  • राजकीय जिला अस्पताल भवन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने कहा कि “जब नदबई की धरती को पर्याप्त पानी मिलेगा, तो यह क्षेत्र सोने-सा दमकेगा।”

पैतृक गांव अटारी पहुंचे मुख्यमंत्री

जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने पैतृक गांव अटारी के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। शाम 4:20 बजे उन्होंने जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

Tags:    

Similar News