Rajasthan: विधायक के घर लगातार 3 बार चोरियां, पुलिस पर उठे सवाल
दौसा विधायक डीसी बैरवा के घर पर लगातार तीन चोरियों के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल। कानून-व्यवस्था को लेकर टीकाराम जूली ने कसा तंज।
Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा खुद चोरी की घटनाओं का शिकार होने के बाद अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों में उनके साथ तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
विधायक बैरवा ने बताया कि 11 जून 2025 को राजेश पायलट स्मारक कार्यक्रम के दौरान उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया। इसके कुछ दिन बाद 14 जून को उनके निजी निवास से मोटरसाइकिल चोरी हुई, और ताजा मामला बीती रात का है, जब उनके घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोर ले उड़े।
तीनों मामलों में शिकायत दर्ज
डीसी बैरवा ने लिखा, “दौसा में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस नाम मात्र की रह गई है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। तीन-तीन चोरियों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना क्या कानून-व्यवस्था की विफलता नहीं दर्शाता?” उन्होंने दौसा सदर थाने में तीनों मामलों की शिकायत दर्ज कराई है।
राजनीति गरमाई
इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा, “राजस्थान में जब एक विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की स्थिति क्या होगी? चोर और माफिया बेखौफ हैं, जबकि पुलिस प्रशासन मौन है। यह शासन की विफलता का प्रमाण है।”
साजिश रचने का लगाया आरोप
विधायक बैरवा ने यह भी संकेत दिए कि इन घटनाओं के पीछे किसी की जानबूझकर रची साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा, “15 साल से दौसा में हूं, पहले कभी कील तक नहीं चोरी हुई। विधायक बनने के बाद लगातार घटनाएं हो रही हैं।” फिलहाल पुलिस की चुप्पी और कार्रवाई में देरी से स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों में भारी असंतोष है।