गूगल मैप ने फिर दिया धोखा: राजस्थान में बनास नदी में बही वैन, 3 की मौत, 1 लापता
हादसा चित्तौड़गढ़ में गूगल मैप के चलते वैन टूटी पुलिया में बह गई। 3 की मौत, 1 बच्ची लापता। जानिए कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा।
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां गूगल मैप के भरोसे चल रही एक वैन बनास नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया में बह गई। इस दुर्घटना में एक चार साल की बच्ची समेत दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची लापता है। यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 1 बजे सोमी-उपेरड़ा पुलिया के पास हुई, जहां पानी के तेज बहाव के कारण वैन करीब 300 मीटर दूर तक बह गई। वाहन में एक ही परिवार के 9 सदस्य सवार थे।
चेतावनी को ड्राइवर ने किया नजरअंदाज
जानकारी के अनुसार कार में सवार परिवार भीलवाड़ा जिले के सवाई भोज मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था, जब वे रास्ता भटककर सोमी गांव की ओर पहुंच गए। गांव के स्थानीय लोगों ने उन्हें पुलिया की ओर न जाने की चेतावनी दी थी, क्योंकि मातृकुंडिया डैम के गेट खुले होने से नदी में तेज बहाव था। इसके बावजूद ड्राइवर ने गूगल मैप पर भरोसा करते हुए टूटी हुई पुलिया से वैन निकालने की कोशिश की, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
मदद की गुहार और साहसिक बचाव
इस दौरान वैन बहते हुए नदी के गहरे हिस्से में पहुंच गई, लेकिन ड्राइवर मदनलाल ने साहस दिखाते हुए गाड़ी की खिड़की तोड़कर उसमें बैठे पांच अन्य लोगों को भी वहां सुरक्षित पहुंचाया। बाद में मछुआरों की सहायता से इन लोगों को नाव के जरिये बचाया गया।
तीन लोगों की मौत, एक बच्ची की तलाश जारी
एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह 4 वर्षीय खुशी, 21 वर्षीय चंदा और 25 वर्षीय ममता के शव बरामद किए। वहीं, छह साल की बच्ची रूत्वी की तलाश अभी भी जारी है।
बचे हुए लोगों में नवजात भी शामिल
हादसे में जिन पांच लोगों को सुरक्षित निकाला गया, उनमें दो नवजात शिशु भी शामिल हैं। सभी बचे हुए लोग फिलहाल स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
प्रशासन पर भी उठ रहे सवाल
यह हादसा न केवल स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, जहां तीन साल से टूटी पुलिया पर चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग तक नहीं थी। इसके साथ ही गूगल मैप की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठता है। मौके पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी पहुंचे हैं। फिलहाल जांच की जा रही है।