JDA: जयपुर में 10 बीघा में बन रहे अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जेडीए ने 3 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शनिवार को अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई की।
JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शनिवार को अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई की। JDA की प्रवर्तन शाखा ने आगरा रोड स्थित कानोता व खोखावाला क्षेत्र में बिना स्वीकृति और भू-रूपांतरण के बसाई जा रही तीन नवीन अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जेडीए इससे पहले भी कई बार अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर चुका है।
अवैध निर्माण की हुई कार्रवाई
जेडीए ने शनिवार को लगभग 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर चल रहे निर्माण कार्यों को जेसीबी मशीनों और मजदूरों की मदद से हटा दिया है। यह कार्रवाई सिर्फ अवैध निर्माण पर की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही जेडीए हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर सकती है।
जेडीए ने पूरी तरह से किया ध्वस्त
महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर विकास प्राधिकरण कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि यह कार्रवाई जोन-13 में की गई है। कानोता क्षेत्र में श्रीराम विहार आगरा रोड पर करीब 7 बीघा कृषि भूमि पर बिना जेडीए की स्वीकृति के मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, पत्थर गढ़ी और अन्य निर्माण के माध्यम से कॉलोनियां बसाने का कार्य किया जा रहा था। जिसे जेडीए के अधिकारियों ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
इस दौरान जेडीए ने स्टेट प्राइम कानोता आगरा रोड पर 1 बीघा भूमि पर बनाई गई सड़कें, बाउंड्रीवॉल और अन्य निर्माण को हटा दिया। इसके अलावा मानगढ़ खोखावाला आगरा रोड पर 2 बीघा खेती की भूमि पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर भी जेडीए ने मिट्टी-ग्रेवल की सड़कें और अन्य निर्माण कार्यों को पूरी तरह समाप्त कर दिया।