बीसलपुर डेम: रचेगा नया इतिहास, खुलेंगे 2 गेट; किसानों में खुशी, गांवों में उत्साह

बीसलपुर डेम आज पहली बार जुलाई में ओवरफ्लो होकर नया रिकॉर्ड बनाएगा, शाम 4 बजे खुलेंगे दो गेट, किसानों में खुशी की लहर।

Updated On 2025-07-24 12:36:00 IST

Bisalpur Dam: राजस्थान की जीवनरेखा कहे जाने वाले बीसलपुर डेम के लिए आज की शाम ऐतिहासिक बनने जा रही है। डेम के निर्माण के बाद पहली बार जुलाई महीने में इसका जलस्तर ओवरफ्लो स्तर तक पहुंचने जा रहा है। साथ ही यह लगातार दूसरे वर्ष पानी की निकासी का रिकॉर्ड भी बनाएगा। जल संसाधन विभाग के अनुसार शाम 4 बजे डेम के दो गेट खोले जाएंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मंत्री की मौजूदगी में होंगे गेट ओपन

डेम से जुड़े बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने जानकारी दी है कि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत गेट ओपनिंग से पहले पूजा-अर्चना करेंगे और फिर विधिवत रूप से गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन ने भी डेम से संभावित जल निकासी को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं।

22 जुलाई को टल गया था कार्यक्रम

इससे पहले 22 जुलाई को गेट खोलने की योजना बनाई गई थी, लेकिन मंत्री के दौरे में अचानक बदलाव के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। उस दिन प्रशासन ने नदी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए आसपास के विद्यालयों में अवकाश की घोषणा तक कर दी थी। मिठाई और अन्य आयोजन भी तैयार थे, लेकिन अंतिम समय पर रद्दीकरण से कार्यक्रम टल गया।

किसानों में खुशी, गांवों में उत्साह

जैसे ही आज शाम गेट खुलने की खबर फैली, डेम से सटे गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। राजमहल निवासी मनीष शर्मा ने बताया कि डेम से लगातार दूसरे साल पानी छोड़े जाने से खेतों को पर्याप्त सिंचाई मिलेगी, जिससे फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा रही है।

अब भी 3 सेमी दूर है फुल लेवल

डेम का सुबह 10 बजे तक जलस्तर 315.47 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि पूर्ण भराव स्तर 315.50 आरएल मीटर है। अनुमान है कि अगले कुछ घंटों में यह स्तर भी छू लिया जाएगा। फिलहाल पानी की आवक धीमी हो रही है, इसलिए शुरुआती तौर पर गेट आधा-आधा मीटर तक ही खोले जाएंगे।

इतिहास में सातवीं बार छलका डेम

बीसलपुर डेम का यह सातवां मौका होगा जब पानी छलक कर बाहर निकलेगा। इससे पहले 2004, 2006, 2014, 2016, 2019, 2022 और अब 2024 में डेम ने ओवरफ्लो किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह दर्शाता है कि जलवायु में बदलाव और अच्छी वर्षा के चलते क्षेत्र में जलस्तर बेहतर बना हुआ है।

Tags:    

Similar News