Rajasthan Good News: राजस्थान को मिलेंगी दो नई वंदे भारत ट्रेनें, बीकानेर और जोधपुर से होगा सीधे दिल्ली का सफर

सितंबर 2025 में बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू होंगी, जो एक ही दिन में आने-जाने की सुविधा देंगी। जानें शेड्यूल।

Updated On 2025-08-25 14:41:00 IST

Rajasthan Good News: उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान के यात्रियों को जल्द ही एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है। यह कार्य लगभग 15 सितंबर के आसपास पूरा होने की संभावना है। सबसे बड़ी खास बात इसमें यह है कि एक ही दिन में दिल्ली जाकर लौटने की सुविधा मिलेगी, जिसकी वजह से यात्रियों का काफी समय बचेगा। उन्हें काफी लाभ मिलेगा।

अब तक चार वंदे भारत ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान में चार वंदे भारत ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

अजमेर-दिल्ली

जयपुर-उदयपुर

जोधपुर-साबरमती

उदयपुर-आगरा कैंट

बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत

रेलवे सूत्रों के अनुसार, बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का संचालन सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू किया जा सकता है। यह ट्रेन सुबह बीकानेर से रवाना होकर रतनगढ़, चूरू और रेवाड़ी में ठहराव करेगी और फिर दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

बीकानेर से प्रस्थान: सुबह 5:45 बजे

दिल्ली कैंट आगमन: सुबह 11:50 बजे

वापसी दिल्ली कैंट से: शाम 4:45 बजे

बीकानेर वापसी: रात 11:00 बजे

जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत

जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार ट्रेन सुबह जोधपुर से रवाना होगी और डेगाना, मकराना, जयपुर व अलवर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

जोधपुर से प्रस्थान: सुबह 5:30 बजे

दिल्ली कैंट आगमन: दोपहर 1:30 बजे

दिल्ली कैंट से वापसी: दोपहर 3:10 बजे

जोधपुर वापसी: रात 11:15 बजे

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के माध्यम से बीकानेर और जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों को दिल्ली से इस तरह जोड़ा जाएगा कि यात्री एक ही दिन में दिल्ली जाकर लौट सकें, जिससे समय की बचत और सुविधा दोनों मिल सके।

Tags:    

Similar News