आवारा कुत्ते का आतंक: भीलवाड़ा में दो घंटे में 40 से अधिक लोगों को काटा

भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना इलाके में शनिवार शाम आवारा कुत्ते ने 40 से अधिक लोगों को काट लिया। महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी।

Updated On 2025-07-20 13:31:00 IST

Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित पटरी पार इलाके में शनिवार की शाम को एक स्ट्रीट डॉग ने जमकर आतंक मचाया। शाम 7 बजे से रात 9 बजे के बीच कुत्ते ने करीब 40 से अधिक लोगों को निशाना बनाया, जिनमें से अधिकांश बच्चे हैं। घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अस्पताल प्रशासन भी एकाएक बढ़े डॉग बाइट मामलों से हैरान रह गया। पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार, एंटी रैबीज इंजेक्शन और जरूरत के अनुसार टांके लगाए गए हैं। सभी की स्थिति अभी स्थिर है।

मोहल्ले में डर का माहौल

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पांसल चौराहे से लेकर पुलिस लाइन इलाके के बीच यह आवारा कुत्ता लगातार लोगों को काटता रहा। पुलिस लाइन क्षेत्र में रहने वाली खुशबू कंवर ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर खड़ा था, तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। वहीं शुभम शर्मा ने बताया कि उनके भाई को कुत्ते ने पैर में काटा, उस वक्त उनकी गोद में बच्चा था। स्थानीय लोगों में दहशत इस कदर है कि अब बच्चे घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि इस खतरे पर काबू पाया जा सके।

नगर निगम पर उठे सवाल

घटना के 15 घंटे बीत जाने के बावजूद नगर निगम अभी तक कुत्ते को पकड़ने में असफल रहा है। नगर निगम मेयर राकेश पाठक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संबंधित टीमें सक्रिय कर दी गई हैं और जल्द ही कुत्ते को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने अस्पताल का दौरा कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली और बताया कि अस्पताल में पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था है।

अस्पताल प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जब तक कुत्ता पकड़ा नहीं जाता, तब तक बच्चे व बुजुर्ग विशेष सावधानी बरतें और अकेले बाहर निकलने से बचें। साथ ही, किसी भी काटने की घटना के तुरंत बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्राथमिक उपचार जरूर लें।

Tags:    

Similar News