Bharatpur: भरतपुर के रूपवास में चंबल प्रोजेक्ट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
भरतपुर के रूपवास में चंबल प्रोजेक्ट के दौरान मिट्टी ढहने से 4 लोगों की मौत, 7 घायल। जिला प्रशासन मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
Bharatpur Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में रविवार को चंबल पेयजल परियोजना की पाइपलाइन बिछाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी निकालने के समय अचानक ढाय गिर गई, जिससे करीब एक दर्जन लोग मलबे में दब गए। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
घटना रूपवास उपखंड के जंगी का नगला गांव के पास हुई, जहां गहनौली थाना क्षेत्र में पाइपलाइन की करीब 10 से 12 फीट गहरी खुदाई चल रही थी। यूपी के फतेहपुर सीकरी से आए मजदूर इस काम में लगे हुए थे, तभी अचानक ढीली मिट्टी भरभराकर गिर पड़ी।
घायलों का RBM अस्पताल में इलाज जारी
घटना के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव अभियान जारी है। घायलों को RBM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर कमर चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
मृतकों की हुई पहचान
- अनुकूल (24), पुत्र विजेंद्र सिंह
- विमला (45), पत्नी श्रीपति
- योगेश कुमारी (25), पत्नी अमित कुमार
- विनोद (55), पत्नी मुंशीलाल
सभी मृतक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे के कारणों की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।