बांसवाड़ा: विधायक का थाने में हंगामा, बोले- DSP साहब हाथ जोड़ता हूं, पैर पकड़ता हूं...

बांसवाड़ा विधायक कैलाश मीणा ने थाने में दिया धरना, DSP से तीखी बहस, पुलिस पर भू-माफियाओं से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए।

Updated On 2025-07-13 17:40:00 IST

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक अनोखा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला, इस दौरान गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश मीणा थाने पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए काफी नाराज हुए। मामला एक युवक-युवती की संदिग्ध मौत और भूमि घोटाले से जुड़ा है, जिनमें कार्रवाई न होने को लेकर विधायक काफी नाराज थे।

पहले विधायक ने थाने में मौजूद स्टाफ से नाराजगी जताई और सीआई रोहित कुमार को खुलेआम दलालों से सांठगांठ का आरोपी बताया। इस घटना का वीडियो रविवार को वायरल हुआ, तो हड़कंप मच गया। वीडियो में विधायक डीएसपी के सामने सीआई को चेतावनी देते हुए देखे जा सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?

विधायक 2 अलग-अलग मामलों को लेकर पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया। पहला मामला 31 मई को युवक-युवती की मौत से जुड़ा है। जिसमें गढ़ी में एक पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के पोते और एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। दोनों के शव पुल के पास फंदे से लटके मिले थे। परिजनों ने आत्महत्या के लिए पुलिस को दोषी ठहराया था।

वहीं दूसरा मामला भू-माफिया और फर्जी जमीन ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है। 2022 में एक मृत महिला के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का ट्रांसफर भूमाफिया के नाम कर दिया गया था। पीड़ित परिवार के पास मृत्यु प्रमाण-पत्र होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसको लेकर विधायक कैलाश मीणा ने आरोप लगाया कि गढ़ी थाना बजरी और भूमि माफियाओं का अड्डा बन गया है।

DSP से कहा- मैं आपके पैर पकड़ रहा हूं

उन्होंने आगे कहा कि थाने को धर्मशाला बना दिया है। गरीब आदिवासियों के केस में एजेंटों के जरिए पैसे लिए जा रहे हैं। अगर आप (डीएसपी) नहीं आते, तो मुझे सीआई को बिना कपड़ों के घर भेजना पड़ता। इसके साथ ही उन्होंने DSP सुदर्शन पालीवाल से यह भी कहा कि मैं आपके पैर पकड़ रहा हूं। थाने में दलाली हो रही है, काम एजेंटों से हो रहा है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं फिर से धरने पर बैठ जाऊंगा।

चर्चा में है वीडियो

हालांकि डीएसपी सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुंचे और विधायक को शांत कर अंदर बैठक में ले गए। विधायक को आश्वस्त किया कि लंबित मामलों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। वायरल वीडियो अब चर्चा में है। हालांकि पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News