राजस्थान में एक और भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर-स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद लगी आग, 4 दोस्तों की जिंदा जलने से मौत
बालोतरा में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में 4 युवकों की जलकर मौत, 1 गंभीर घायल। हादसे के बाद डीएनए जांच से होगी शवों की पहचान।
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सड़क हादसों का कहर लगातार जारी है। बालोतरा के सड़ा सरहद क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और स्कॉर्पियो सवार चार युवक बाहर नहीं निकल पाए।
होटल से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के पांच युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर बालोतरा के सिणधरी क्षेत्र आए थे। रात को खाना खाने के बाद वे वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में सड़ा सरहद के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर से स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।
ट्रेलर चालक ने दिखाई बहादुरी
हादसे के बाद ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो में फंसे एक युवक को बाहर निकालने की कोशिश की और एक घायल को सुरक्षित निकालने में सफल रहा। बाद में ग्रामीणों की मदद से घायल को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
डीएनए जांच के जरिए होगी पहचान
आग लगने के कारण स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए, जिसकी वजह से चार युवक भीतर ही फंस गए। चंद मिनटों में गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। चारों शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे पहचान करना संभव नहीं था। प्रशासन के अनुसार शवों की पहचान डीएनए जांच के बाद ही की जाएगी।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, एडीएम भुवनेश्वर सिंह चौहान और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। RGT कंपनी और नगर परिषद की दमकल टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद हाईवे को तुरंत साफ करवा दिया गया और जांच शुरू कर दी गई है।
मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान मोहनसिंह राजपूत (32), शंभू सिंह (21), प्रकाश मेघवाल (23) और पांचाराम देवासी (24) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल दिलीप सिंह, जो डाबड़ निवासी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हैं, 45% झुलस गए हैं। जोधपुर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें खतरे से बाहर बताया है।