Amit Shah Jaipur Visit: जयपुर में 17 जुलाई को अमित शाह का दौरा, सहकार एवं रोजगार उत्सव में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर में सहकार एवं रोजगार उत्सव में होंगे शामिल। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, तैयारियां अंतिम चरण में।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Amit Shah Jaipur Visit: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर दौरे पर रहेंगे। जयपुर दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क हो गया है। दादिया गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले सुरक्षा और लॉजिस्टिक तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर अमित शाह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।
पुलिस अलर्ट मोड में
राजस्थान पुलिस तैयारियों को लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होटल, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस जांच अभियान चलाया। जयपुर पुलिस कमिश्नर खुद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक अमित शाह के काफिले के रूट और आम लोगों के आवागमन के रूट की भी वैकल्पिक व्यवस्था को देखते हुए तैयारियां की गई हैं।
सहकार एवं रोजगार उत्सव की तैयारियां तेज
इस दौरे के तहत अमित शाह 17 जुलाई को दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे। शाह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ‘विकास’ का मंत्र भी फूंकेंगे और प्रदेश की जनता एवं कार्यकर्ताओं को एक नया राजनीतिक और विकासगत संदेश देंगे।