भीषण सड़क हादसा: अलवर में डंपर की टक्कर से 4 युवकों की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

अलवर जिले के थानागाजी में डंपर की टक्कर से चार युवकों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप।

Updated On 2025-09-24 12:27:00 IST

गुरुग्राम में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार युवकों की जान चली गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने पिपलाई स्टैंड के पास उसे पकड़ लिया। इस दौरान डंपर को घेर कर टायरों की हवा निकाल दी और चालक को भी हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार चार युवकों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सभी मृतक युवक थानागाजी के मैजोड गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आसपास के इलाके में मातम पसर गया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोष है।

स्टेट हाइवे पर जाम, विरोध प्रदर्शन

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थानागाजी क्षेत्र से गुजरने वाले स्टेट हाइवे-52 और 77 को जाम कर दिया। प्रतापगढ़ चौराहे पर भी सैकड़ों लोग जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

मौके पर पुलिस तैनात

सूचना मिलने पर प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। फिलहाल घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल बना हुआ है, और हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप है। प्रशासन की ओर से लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास जारी है।

प्रशासन पर भी उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से वे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

Tags:    

Similar News