Air India Express: दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में 5 घंटे बिना AC के फंसे पैसेंजर, यात्रियों का फूटा गुस्सा
Rajasthan: दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में सवार यात्रियों को शुक्रवार की रात असहनीय गर्मी, इंतजार और असुविधा का सामना करना पड़ा।
Rajasthan: दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में सवार यात्रियों को शुक्रवार की रात असहनीय गर्मी, इंतजार और असुविधा का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट करीब 5 घंटे तक रनवे पर ही खड़ी रही, और इस दौरान 150 से अधिक यात्री बिना एयर कंडीशनिंग के प्लेन में फंसे रहे। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, फ्लाइट संख्या IX-196, जो दुबई से 13 जून को शाम 7:25 बजे जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी, वह समय पर उड़ान नहीं भर सकी। एयरलाइन की ओर से न तो यात्रियों को विमान से बाहर निकलने की अनुमति दी गई, न ही पर्याप्त पेयजल या खानपान की सुविधा मुहैया कराई गई।
भीषण गर्मी में फ्लाइट में बंद यात्री, एसी भी नहीं चला
यात्रियों के अनुसार, विमान का एसी पूरी तरह से बंद था, जिससे केबिन के अंदर भीषण गर्मी और घुटन का माहौल बन गया। यात्रियों ने बार-बार फ्लाइट अटेंडेंट्स को बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजू सेठी, जो अपने तीन साल के बेटे के साथ फ्लाइट में थीं, ने इस पूरी घटना को वीडियो के जरिए साझा किया। उन्होंने कहा, “यह अनुभव डरावना था। मेरे बच्चे सहित सभी यात्री पसीने से तर-बतर थे और केबिन में सांस लेना मुश्किल हो रहा था। किसी ने भी हमारी मदद नहीं की।”
पांच घंटे की देरी से भरी उड़ान, रात 2:44 बजे पहुंची जयपुर
लगातार इंतजार के बाद, विमान ने अंततः रात 12:44 बजे टेक-ऑफ किया और लगभग 2:44 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। कुल मिलाकर फ्लाइट करीब पांच घंटे 20 मिनट देरी से पहुंची। एक अन्य यात्री रवि कुमार ने कहा, “फ्लाइट में गर्मी इतनी थी कि घुटन महसूस हो रही थी। पानी तक नहीं दिया गया। स्टाफ को बुलाने की हर कोशिश बेकार रही। ये यात्रियों की गरिमा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।”
यात्रियों ने एयरलाइंस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
घटना के बाद नाराज यात्रियों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा किया है। यात्रियों का कहना है कि तकनीकी खराबी के बारे में जानकारी नहीं दी गई, और इतनी देर तक बिना वेंटिलेशन और सुविधाओं के उन्हें विमान में बैठाए रखना मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
आरजू सेठी ने मांग की कि सरकार को इस मामले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में अहमदाबाद से जुड़ी फ्लाइट घटनाओं के बाद भी सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई सुधार नहीं किया गया है।