Kamal Kaur Bhabhi Death: कमल कौर 'भाभी' की रहस्यमयी मौत का गैंगस्टर एंगल आया सामने, कार नंबर प्लेट भी फर्जी

Kamal Kaur Bhabhi Death Connection: पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में कई नए एंगल सामने आ रहे हैं। जांच में पता चला कि जिस कार में उनका शव पाया गया, उसका नंबर प्लेट फर्जी है।

Updated On 2025-06-12 16:28:00 IST

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की मौत

Kamal Kaur Death: पंजाब की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की रहस्यमयी मौत हो गई। बीते बुधवार की शाम को आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया में एक कार के अंदर कमल कौर का शव पाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि कमल कौर की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है और बाद में शव को मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास छोड़ दिया गया।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थी और वह इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करती थी। वह अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स और कमेंट को लेकर विवादों में रहती थी।

गैंगस्टर अर्श डाला से मिली थी धमकी
कमल कौर की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल कौर को कनाडा में छिपे खालिस्तानी गैंगस्टर अर्श डाला ने धमकी दी थी, जो कि एक घोषित आतंकी भी है। आतंकी अर्श डाला ने कमल को सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट पोस्ट करने से मना किया था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

हालांकि अभी तक हत्या की सही वजह सामने नहीं आई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही है, जिससे पता चल सके कि किसने और कब कार को लाकर पार्किंग में खड़ा किया। बताया जा रहा है कि कौर की हत्या लगभग 12 से 24 घंटे पहले हुई है, क्योंकि शव काफी डिकम्पोज हो चुका था।

पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी सिटी नरिंदर कुमार ने बताया कि जिस कार में कमल कौर के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उस कार की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे पता चल सके कि कौर की हत्या कैसे हुई है। बताया जा रहा है कि यह एक प्री-प्लान मर्डर भी हो सकता है।

बता दें कि 9 जून को कमल कौर इवेंट प्रमोशन के लिए घर से बाहर निकली थी। उसके बाद से ही परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद बुधवार को आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि पिछली सीट पर महिला का शव पड़ा हुआ है। जांच में महिला की पहचान लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर के रूप में की गई।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि वारदात से पहले कमल कौर किन लोगों से संपर्क में थी। इसके लिए उनके मोबाइल फोन और ऑनलाइन डेटा की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही CCTV फुटेज की जांच में जुटी है, जिससे पता चल सके कि गाड़ी को पार्किंग में किसने खड़ा किया था।

Tags:    

Similar News