Gurvinder Singh: पंजाब में एक और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Kabaddi Player Gurvinder Singh: पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है। पिछले सप्ताह एक और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या हो चुकी है।

Updated On 2025-11-05 17:12:00 IST

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की हत्या।  

Kabaddi Player Gurvinder Singh: पंजाब में एक और कबड्डी खिलाड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि चार नकाबपोश हमलावरों ने गुरविंदर सिंह की हत्या की है। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करते समय पुलिस ने कई खाली कारतूस बरामद किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले 31 अक्टूबर को लुधियाना में ही कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की हत्या कर दी गई थी।

पंजाब में लुधियाना के समराला ब्लॉक के मांकी गांव में बीती देर रात हत्या की वारदात हुई। मृतक की पहचान 23 साल के कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात के वक्त गुरविंदर सिंह अपने दोस्त धर्मवीर और लवप्रीत सिंह के साथ मेडिकल स्टोर के पास एक सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। उस दौरान वहां पर बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश हमलावरों ने गुरविंदर और उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गुरविंदर और धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन लवप्रीत किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए।

अस्पताल ले जाते समय मौत

घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों को तुरंत पहले समराला सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें चंडीगढ़ PGIMR रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में गुरविंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि धर्मवीर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस को जब मामले के बारे में पता लगा तो SP खन्ना पवनजीत और समराला DSP करमजीत सिंह ग्रेवाल ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें हमलावर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग के हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसे लेकर जानकारी दी। पंजाब के लुधियाना में ही पिछले सप्ताह भी एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या हो गई थी। जिसका नाम तेजपाल था। इन वारदातों से गांववालों में दहशत का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लि या जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News