पंजाब में 'ऑपरेशन प्रहार' का आगाज: विदेशी गैंगस्टरों के नेटवर्क पर पुलिस का भीषण वार, 1300 से अधिक मददगार दबोचे
पंजाब को अपराध मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पुलिस ने 'गैंगस्टरां ते वार' मुहिम के तहत 'ऑपरेशन प्रहार' अभियान शुरू किया है। पहले ही दिन पुलिस ने नेटवर्क को हिला दिया है।
ऑपरेशन प्रहार की जानकारी देते विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला।
पंजाब को अपराध मुक्त बनाने और संगठित अपराध की जड़ों को काटने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने एक निर्णायक अभियान छेड़ दिया है। 'गैंगस्टरां ते वार' (गैंगस्टरों पर प्रहार) मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने 'ऑपरेशन प्रहार' के पहले ही दिन राज्य भर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की, जिससे आपराधिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
72 घंटों का मेगा ऑपरेशन, 12 हजार जवानों ने संभाली कमान
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने इस सैन्य-स्तर की कार्रवाई की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में 72 घंटों का एक सघन अभियान शुरू किया गया है। 'ऑपरेशन प्रहार' के पहले दिन ही पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस अभियान की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य भर में 2000 से अधिक पुलिस टीमों ने एक साथ दबिश दी।
इस कार्रवाई में लगभग 12,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस का मुख्य लक्ष्य उन 60 दुर्दांत गैंगस्टरों के नेटवर्क को ध्वस्त करना था, जो विदेशों में बैठकर पंजाब में अपनी अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। पुलिस ने इन गैंगस्टरों के साथियों, मददगारों और रसद पहुंचाने वालों के ठिकानों की पहले ही मैपिंग कर ली थी।
पहले दिन 1314 संदिग्ध हिरासत में
कानून एवं व्यवस्था के विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने पहले दिन के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अब तक 1314 सहयोगियों और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन सभी व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है और उनके मोबाइल डेटा व संपर्कों को खंगाला जा रहा है ताकि विदेशों में बैठे उनके आकाओं तक पहुंचा जा सके।
गोपनीय हेल्पलाइन नंबर जारी
पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गैंगस्टरों के खिलाफ यह लड़ाई केवल पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है। विशेष डीजीपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस 'सफाई अभियान' में पुलिस के मददगार बनें। किसी भी वांछित अपराधी, गैंगस्टर या उनकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एक विशेष एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 जारी किया गया है। इस नंबर पर दी गई जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। नागरिकों का एक छोटा सा इनपुट पंजाब को सुरक्षित बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
ये है ऑपरेशन प्रहार' का उद्देश्य
इस मुहिम का प्राथमिक उद्देश्य उन विदेशी गैंगस्टरों के स्थानीय तंत्र (Local Ecosystem) को तोड़ना है जो जबरन वसूली, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों को बढ़ावा देते हैं। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पंजाब की शांति भंग करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। अगले दो दिनों तक यह छापेमारी और सख्त पूछताछ जारी रहेगी, जिससे और भी बड़ी गिरफ्तारियों की संभावना है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।