पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति: हर परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, केजरीवाल और मान ने लॉन्च की 'मुख्यमंत्री सेहत योजना'
योजना में कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि इलाज के लिए किसी खास कार्ड की शर्त नहीं होगी, केवल आधार कार्ड से ही लाभ मिलेगा।
मोहाली में 'मुख्यमंत्री सेहत योजना' का आगाज करते आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान।
पंजाब की सियासत और जनहित के इतिहास में शुक्रवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मोहाली में 'मुख्यमंत्री सेहत योजना' का आगाज किया। इस योजना के साथ ही 'आप' ने चुनाव के दौरान राज्य की जनता से की गई अपनी एक और बड़ी 'स्वास्थ्य गारंटी' को धरातल पर उतार दिया है।
अब पंजाब के सभी 65 लाख परिवारों को बिना किसी जाति, धर्म या आर्थिक भेदभाव के सालाना 10 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें कोई भी जटिल शर्त नहीं रखी गई है।
अमीरों वाले अस्पतालों में अब गरीबों का होगा मुफ्त उपचार
योजना का शुभारंभ कर अरविंद केजरीवाल ने भावुक होते हुए कहा कि अब वह दौर खत्म हो गया है जब गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित रह जाता था। उन्होंने कहा कि जिन आलीशान और महंगे निजी अस्पतालों में अब तक केवल रसूखदार और अमीर लोग ही अपना इलाज करा पाते थे, वहां अब पंजाब का एक आम रिक्शा चालक, मजदूर और किसान भी गर्व के साथ अपना उपचार करा सकेगा। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि पंजाब आज मुफ्त शिक्षा, बिजली, पानी और महिलाओं के लिए बस सफर के साथ-साथ मुफ्त स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाला देश का पथ-प्रदर्शक राज्य बन गया है।
विपक्ष पर तीखा प्रहार किया
अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों और उनके मुख्यमंत्रियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री अपने परिवारों के साथ विदेश (दावोस) में छुट्टियां मना रहे हैं और उद्योगपतियों के निजी विमानों में सैर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भगवंत मान दिन-रात जागकर पंजाब की जनता के लिए 'हेल्थ कार्ड' तैयार करवा रहे थे। उन्होंने कांग्रेस और अकाली दल पर तंज कसते हुए कहा कि वे पार्टियां केवल सत्ता की भूख और लूट के लिए आपस में लड़ रही हैं, जबकि 'आप' का ध्येय केवल जनसेवा है।
पिछली सरकारों ने केवल वादे किए
केजरीवाल ने याद दिलाया कि आजादी के बाद के 75 वर्षों में सरकारों ने केवल वादे किए, लेकिन काम नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने साढ़े सात दशकों में जितने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बनाए, उससे कई गुना ज़्यादा मोहल्ला क्लिनिक 'आप' सरकार ने मात्र चार साल में खड़े कर दिए हैं। पंजाब में अब तक 1000 मोहल्ला क्लिनिक संचालित हैं और जल्द ही 2500 'पिंड क्लिनिक' (ग्रामीण क्लिनिक) शुरू होने जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में 1100 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की गई है, जिससे अब वहां मशीनों के साथ-साथ बेहतर इलाज भी उपलब्ध है।
गंभीर बीमारियों का जटिल इलाज भी अब मुफ्त : भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने योजना की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दुनिया की सबसे अनोखी और व्यापक स्वास्थ्य योजना है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के दायरे में किडनी ट्रांसप्लांट, कैंसर, हृदय रोग, घुटने बदलवाना और जच्चा-बच्चा देखभाल जैसी तमाम गंभीर और महंगी बीमारियां शामिल हैं।
मान ने कहा कि मैंने खुद ऐसे परिवार देखे हैं जहां बुजुर्ग अपनी जमीन बिकने के डर से इलाज नहीं कराते थे और मौत का इंतजार करते थे। अब किसी को अपनी जमीन या गहने गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीज को बस अपना आधार कार्ड लेकर अस्पताल पहुंचना है, खर्चे की चिंता सरकार करेगी।
नशा तस्करों और गैंगस्टर्स के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस'
मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल दोनों ने राज्य की सुरक्षा और नशे के खात्मे पर भी बात की। केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों के मंत्री खुद नशे के कारोबार में लिप्त थे, लेकिन भगवंत मान ने उन्हें जेल भेजने की हिम्मत दिखाई है। उन्होंने जनता को आगाह किया कि विपक्ष मानवाधिकारों की दुहाई देकर अपराधियों को बचाना चाहता है, लेकिन सरकार पंजाब के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए गैंगस्टर्स और तस्करों के खिलाफ युद्ध जारी रखेगी।
पंजाब के बच्चे अब उद्यमी बन रहे
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री मान ने बताया कि अब तक 63,000 सरकारी नौकरियां पूरी तरह मेरिट के आधार पर दी गई हैं। 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' और 'बिजनेस ब्लास्टर्स' जैसी योजनाओं के माध्यम से पंजाब के बच्चे अब उद्यमी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में ही अच्छी सेहत, पढ़ाई और कमाई मिलेगी, तो युवाओं को मजबूरी में विदेश (डंकी रूट) नहीं जाना पड़ेगा।
जनता का भरोसा ही असली ताकत
अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही व्यवस्था बदलने के लिए हुआ है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चाहे विपक्षी दल कितनी ही आलोचना करें, 'आप' की सरकार पंजाबियों के हक के लिए काम करती रहेगी। यह 10 लाख का बीमा कार्ड केवल एक प्लास्टिक का टुकड़ा नहीं, बल्कि हर पंजाबी की जान की सुरक्षा की गारंटी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।