अनशन पर सस्पेंस: पंजाब सरकार ने कहा- जगजीत डल्लेवाल का अनशन टूट गया, किसान नेता बोले- सिर्फ पानी पिया

Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट में किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाने के मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने पंजाब सरकार के खिलाफ दायर अवमानना की याचिका को खारिज कर दिया।

Updated On 2025-03-28 16:50:00 IST
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल।

Kisan Andolan: आज 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में किसानों को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार ने दावा किया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन तोड़ दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और एनके सिंह की बेंच ने मामले की सुनवाई की, जिसमें पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने कहा कि डल्लेवाल ने पानी पीकर उपवास तोड़ दिया है। इस पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल का अनशन अभी भी जारी है, उन्होंने सिर्फ पानी पिया है। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से डल्लेवाल पानी भी नहीं पी रहे थे।

पंजाब सरकार के खिलाफ दायर हुई थी याचिका

सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। इसमें आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने पिछले साल कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश का उल्लंघन कर किसानों को बॉर्डर से हटाया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में दायर अवमानना की याचिका को खारिज कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि कोर्ट पहले से ही सरकार से हाईवे खुलवाने की बात कह रहा था। इसके चलते याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली। बता दें कि मौजूदा समय में नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पटियाला के एक प्राइवेट अस्पताल में रखा गया है। पंजाब पुलिस का कहना है कि अभी वह हिरासत में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई जगहों पर किसानों और पुलिस में झड़प, CM भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग

सरवन पंधेर समेत रिहा हुए कई किसान नेता

वहीं, दूसरी ओर पंजाब पुलिस के द्वारा 19 मार्च को किसान नेताओं को हिरासत में लिए गया था। बीते गुरुवार को पुलिस ने किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर समेत कई किसानों को पटियाला और मुक्तसर जेल से रिहा कर दिया। पंधेर ने जेल से निकलकर शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंजाब सरकार को किसानों के नुकसान की भरपाई करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा। इसको लेकर वह अपने सहयोगियों से चर्चा करेंगे।

मंत्रियों के घरों का घेराव करेंगे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर किसान नेताओं ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। उनका कहना है कि 31 मार्च को किसान पंजाब के मंत्रियों के आवास का घेराव किया जाएगा। किसान नेताओं कील मांग है कि सरकार की ओर से जब्त की गई किसानों की ट्रॉलियों को वापस किया जाएगा। किसानों का कहना है कि पंजाब के अमृतसर में मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और कुलदीप सिंह धालीवाल के घरों को घेरा जाएगा।

ये भी पढ़ें: बदलता पंजाब के दावों पर सवाल: सरवन पंधेर ने भगवंत मान और केजरीवाल को घेरा, बोले- मेरे साथ जेल जाकर देखें हकीकत

Similar News