Kisan Andolan: पंजाब में कई जगहों पर किसानों और पुलिस में झड़प, CM भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग

Clashes between farmers and police at many places in Punjab
X
किसानों की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान ने बुलाई बैठक।
Farmers Protest: पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसके विरोध में किसान कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब में कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

Kisan Andolan: पंजाब में किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की ओर से पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर किसानों द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में कई जगहों पर किसान विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर पंजाब के गिद्दड़बाहा में बठिंडा-गंगानगर हाईवे पर किसानों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए जाम लगाने की कोशिश की। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसानों के ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया। साथ ही कई किसानों को हिरासत में भी लिया गया।

CM मान ने बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग शाम को 7 बजे होगी। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में किसानों को लेकर चर्चा की जाएगी। पूरे प्रदेश में किसान सरकार का विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हो रहे हैं।

मोगा में भी किसानों और पुलिस के बीच टकराव

वहीं, दूसरी ओर पंजाब के मोगा में भी किसानों ने आंदोलन को खत्म करने के लिए की जा रही कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके लिए बड़ी संख्या में किसान विरोध करने के लिए डीसी ऑफिस के बाहर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस और और किसानों के बीच टकराव हुआ। पुलिस के रोकने पर किसानों ने बैरिकेड तोड़कर पुलिस की गाड़ी को भी धक्का देकर साइड कर दिया गया।

इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बता दें कि बीते बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार किसानों के बीच बैठक हुई, जिसमें एमएसपी समेत किसानों की सभी मांगों को लेकर चर्चा की गई। हालांकि इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी।

शंभू-खनौरी बॉर्डर खाली कराया

चंडीगढ़ में किसानों के साथ बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंग डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समते सैकड़ों किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने किसान नेता डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है।

इससे पहले उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद जालंधर सिटी के PIMSअस्पताल ले जाया गया था। वहीं, दूसरी ओर किसान आंदोलन के वजह से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बैरिकेडिंग साफ होते ही दिल्ली-जम्मू-अमृतसर हाईवे को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब किसान आंदोलन: पुलिस का चला बुलडोजर; 13 महीने बाद शंभू-खनौरी बॉर्डर खाली, सीमेंट की बैरिकेडिंग भी तोड़ी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story