Punjab Bye-Election: पंजाब उपचुनाव से पहले एक्शन में EC, तरनतारन SSP डॉ रवजोत कौर ग्रेवाल सस्पेंड
Punjab Bye-Election: पंजाब उपचुनाव के ठीक 3 दिन पहले चुनाव आयोग ने तरनतारन की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उन पर उपचुनाव में दखलंदाजी का आरोप है।
तरन तारन एसएसपी डॉ. रवजोत कौर सस्पेंड।
Punjab Bye-Election: भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब के तरनतारन की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तरनतारन एसएसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग का कहना है कि एसएसपी तरनतारन डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को तरनतारन जिम्नी के चुनाव में हस्तक्षेप के आरोप में निलंबित किया गया है। अमृतसर के सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल के पूर्व पंजाब अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने एसएसपी पर आरोप लगाया था कि वे अकाली दल कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने से रोक रही हैं। शिकायत में ये भी कहा गया कि वे एसएडी नेतृत्व और कैडर के खिलाफ झूठी और निराधार एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही हैं। उन पर आरोप लगाया गया है कि वे पंजाब की आम आदमी पार्टी के इशारे पर प्रचार में बाधा डाल रही हैं। साथ ही राजनीतिक दबाव में आकर एफआईआर दर्ज कर रही हैं।
चुनाव आयोग ने जांच के लिए मांगे 3 अधिकारी
इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने एसएसपी तरनतारन डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं चुनाव आयोग ने इस मामले में जांच करने के लिए पंजाब सरकार से तीन अधिकारियों का नाम मांगा है। ये कार्रवाई 11 नवंबर को होने वाले तरनतारन विधानसभा उपचुनाव से तीन दिन पहले की गई है।
कौन हैं डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल?
बता दें कि डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वे पंजाब के पटियाला की निवासी हैं। वह डेंटल सर्जन भी रह चुकी हैं। उन्होंने आईपीएस परीक्षा में 47वीं रैंक हासिल की थी। उनके पति नवनीत सिंह बैंस भी एक आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों पति-पत्नी पंजाब कैडर में आईपीएस अधिकारी हैं। इस पोस्टिंग से पहले रवजोत कौर ग्रेवाल संयुक्त निदेशक, जांच एवं सतर्कता ब्यूरो के पद पर कार्यरत थीं।